राजस्व मंत्री ने रविशंकर नगर में बाँटे शहरी अधिकार प्रमाण-पत्र
TOC NEWS
भोपाल : झुग्गी तभी हटेगी जब झुग्गी में रहने वाले लोगों को पक्के मकान दिये जायेंगे। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात रविशंकर नगर में रहवासियों को शहरी अधिकार प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए कही। प्रमाण-पत्र प्रधानमंत्री आवास योजना में बाँटे गये हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2022 तक हर परिवार के लिए आवास की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिये लगातार प्रयास कर रही है। श्री गुप्ता ने लाड़ली लक्ष्मी और कन्यादान योजना सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की आगे की पढ़ाई की पूरी फीस सरकार देगी। बच्चों के हृदय रोग के इलाज का पूरा खर्च भी सरकार दे रही है। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment