Toc News
सिंगरौली । विन्ध्यनगर थाना अंतर्गत जयंत मे एनसीएल की जमीनो पर अवैध रूप से भुमाफियाओ द्वारा कब्जा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार जयंत चौकी अंतर्गत सीडब्लूएस के पास खाली पड़ी जमीन पर अर्जुन बंगाली घर बनाकर अपना जीवनयापन कर रहा था । पर दो दिन से रातो रात कुछ दबंग किस्म के लोगो द्वारा जमीन पर दीवार खड़ी कर कब्जा किया जा रहा है। दबी जुबान से स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं की जमीन गरीब की थी जो काम आ जाती थी। जब इस सम्बन्ध में प्रबंधक दुधीचुआ परियोजना से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा की मामले की जानकारी नही है, यदि ऐसा है तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
दादागिरी करके किया कब्जा
जयन्त निवासी अर्जुन बंगाली ने साफ शब्दों में कहा कि इस जमीन पर मेरा 20 सालों से कब्जा है लेकिन कुछ भूमाफिया की नजर मेरे जमीन पर टिक गई है वह उसे पाने के लिए मुझे रात को मरवा भी सकते हैं जिसमें जयंत पुलिस उन्हें सहयोग करेगी। मैं यदि उन भू माफियाओं का विरोध करूंगा तो पुलिस के हाथ हो मुझे किसी झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा उन भूमाफियाओं को जयंत पुलिस सहयोग करती है वह गुंडे हैं रात को आकर मुझे जान से मार देंगे व मेरी मुंडी एक तरफ पैर दूसरी तरफ फेंक देंगे। मै डर गया हू इसलिए मैंने जमीन से मालिकाना भी छोड़ दिया हूं।
जनता में जन आक्रोश
एनसीएल की परियोजनाओं में जिस तरह से भूमाफियों का के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है उससे आम जनता में जन आक्रोश देखने को मिल रहा है।स्थानीय लोगो ने बताया की बरसो से खाली पड़ी एनसीएल की जमीन पर कुछ दबंग किस्म के लोग अवैध रूप से कब्जा करने में लगे है।जिससे एनसीएल का लाखो का नुकसान हो रहा है।
सूत्रों की माने तो भू-माफियाओं को एनसीएल के कर्मचारी करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव लुटा रहा। अब देखना ये है की अब कब तक प्रसाशनिक अधिकारियो की नजर इस ओर पड़ती है और कब वे कार्रवाई करते है ।
सिंगरौली । विन्ध्यनगर थाना अंतर्गत जयंत मे एनसीएल की जमीनो पर अवैध रूप से भुमाफियाओ द्वारा कब्जा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार जयंत चौकी अंतर्गत सीडब्लूएस के पास खाली पड़ी जमीन पर अर्जुन बंगाली घर बनाकर अपना जीवनयापन कर रहा था । पर दो दिन से रातो रात कुछ दबंग किस्म के लोगो द्वारा जमीन पर दीवार खड़ी कर कब्जा किया जा रहा है। दबी जुबान से स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं की जमीन गरीब की थी जो काम आ जाती थी। जब इस सम्बन्ध में प्रबंधक दुधीचुआ परियोजना से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा की मामले की जानकारी नही है, यदि ऐसा है तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
दादागिरी करके किया कब्जा
जयन्त निवासी अर्जुन बंगाली ने साफ शब्दों में कहा कि इस जमीन पर मेरा 20 सालों से कब्जा है लेकिन कुछ भूमाफिया की नजर मेरे जमीन पर टिक गई है वह उसे पाने के लिए मुझे रात को मरवा भी सकते हैं जिसमें जयंत पुलिस उन्हें सहयोग करेगी। मैं यदि उन भू माफियाओं का विरोध करूंगा तो पुलिस के हाथ हो मुझे किसी झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा उन भूमाफियाओं को जयंत पुलिस सहयोग करती है वह गुंडे हैं रात को आकर मुझे जान से मार देंगे व मेरी मुंडी एक तरफ पैर दूसरी तरफ फेंक देंगे। मै डर गया हू इसलिए मैंने जमीन से मालिकाना भी छोड़ दिया हूं।
जनता में जन आक्रोश
एनसीएल की परियोजनाओं में जिस तरह से भूमाफियों का के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है उससे आम जनता में जन आक्रोश देखने को मिल रहा है।स्थानीय लोगो ने बताया की बरसो से खाली पड़ी एनसीएल की जमीन पर कुछ दबंग किस्म के लोग अवैध रूप से कब्जा करने में लगे है।जिससे एनसीएल का लाखो का नुकसान हो रहा है।
सूत्रों की माने तो भू-माफियाओं को एनसीएल के कर्मचारी करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव लुटा रहा। अब देखना ये है की अब कब तक प्रसाशनिक अधिकारियो की नजर इस ओर पड़ती है और कब वे कार्रवाई करते है ।
No comments:
Post a Comment