Toc News
सिगरौली । कलक्ट्रेट स्थित नकल शाखा मे पदस्थ कर्मचारी रामनरेश वैश्य का सुविधा शुल्क लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वादकारी को नकल देने के बाद कर्मचारी द्वारा रुपये लेना दिखाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप है। जिले मे भ्रष्टाचार की जडे़ सरकारी तंत्र में गहरी हैं। सरकार की तनख्वाह लेने के बाद भी कुछ कर्मचारी सुविधा शुल्क लेने से बाज नहीं आते। हाल ही कलक्ट्रेट स्थित नकल शाखा में पदस्थ कर्मचारी द्वारा खसरा की नकल लेने आए एक युवा वादकारी से नकल के एवज मे पाच सौ रूपये सुविधा शुल्क की मांग की। जब वादकारी ने उसे रुपये निकालकर दिए तब जाकर कहीं नकल की कॉपी बादकारी को मिल पाई। उक्त वीडियो में जो कर्मचारी रुपये देते दिखाया गया है उसका नाम रामनरेश बताया जा रहा है जो खंड लेखक के पद पर पदस्थ है। मगर वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक नकल शाखा कार्यालय के अलावा अन्य स्थानों पर भी सुविधा शुल्क के बिना काम नहीं होता। बहरहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। अब देखना दिलचस्प होगा इस घूसखोर कर्मचारी के ऊपर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।
सिगरौली । कलक्ट्रेट स्थित नकल शाखा मे पदस्थ कर्मचारी रामनरेश वैश्य का सुविधा शुल्क लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वादकारी को नकल देने के बाद कर्मचारी द्वारा रुपये लेना दिखाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप है। जिले मे भ्रष्टाचार की जडे़ सरकारी तंत्र में गहरी हैं। सरकार की तनख्वाह लेने के बाद भी कुछ कर्मचारी सुविधा शुल्क लेने से बाज नहीं आते। हाल ही कलक्ट्रेट स्थित नकल शाखा में पदस्थ कर्मचारी द्वारा खसरा की नकल लेने आए एक युवा वादकारी से नकल के एवज मे पाच सौ रूपये सुविधा शुल्क की मांग की। जब वादकारी ने उसे रुपये निकालकर दिए तब जाकर कहीं नकल की कॉपी बादकारी को मिल पाई। उक्त वीडियो में जो कर्मचारी रुपये देते दिखाया गया है उसका नाम रामनरेश बताया जा रहा है जो खंड लेखक के पद पर पदस्थ है। मगर वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक नकल शाखा कार्यालय के अलावा अन्य स्थानों पर भी सुविधा शुल्क के बिना काम नहीं होता। बहरहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। अब देखना दिलचस्प होगा इस घूसखोर कर्मचारी के ऊपर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।
No comments:
Post a Comment