PATNA : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीवान जेल से तिहाड़ जेल भेजे जा रहे मो शहाबुद्दीन बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। टीटीई ने 440 रुपए का फाइन काटा है।
TOC NEWS
इधर जिस बोगी में शहाबुद्दीन को ले जाया गया उसमें काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी। पटना जंक्शन पर कई यात्री उक्त बोगी में रिजर्वेशन होने के बावजूद सवार नहीं हो सके। पांच यात्रियों को दूसरे बोगी में शिफ्ट किया गया। शहाबुद्दीन व ट्रेन में साथ जा रहे अफसरों-जवानों के रिजर्वेशन की प्रक्रिया को गोपनीय रखा गया। बता दें कि शहाबुद्दीन संपूर्ण क्रांति ट्रेन की एस-2 बोगी में सवार थे।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तिहाड़ जेल भेजा जा रहा था। शनिवार की शाम चार बजे शहाबुद्दीन को लेकर पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम बेउर जेल से पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन निकली और पांच बजे उन्हें संपूर्ण क्रांति की एस टू बोगी से शहाबुद्दीन दिल्ली के लिए रवाना हुए और तिहाड़ जेल में शिफ्ट किए जाएंगे।
देर रात शहाबु्द्दीन को सीवान जेल से निकालकर पटना के बेऊर जेल शिफ्ट किया गया। उन्हें सफेद रंग की सूमो से सीवान जेल से पटना ले जाया गया। शुक्रवार की देर रात तकरीबन 2 बजकर 40 मिनट पर कड़ी सुरक्षा में शहाबुद्दीन को सीवान से पटना भेजा गया, जहां से उन्हें आज शाम संपूर्ण क्रांति ट्रेन से दिल्ली ले जाया जा रहा है।
पटना के बेऊर जेल के बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बीच उन्हें निकाला गया और जिस रास्ते से शहाबुद्दीन का काफिला जा रहा उस रास्ते की भी सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किए गए हैं। काफिले में चार गाड़ियां साथ-साथ चल रही थीं। पटना के राजेन्द्र नगर स्टेशन पर भी पुलिस की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं।
वैन से निकालकर अब शहाबुद्दीन को ट्रेन तक ले जाया गया। संपूर्ण क्रांति का वक्त हो चला है, अब वैन से निकालकर शहाबुद्दीन को प्लेटफॉर्म तक ले जाया जा रहा है। समर्थक सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं। शहाबुद्दीन के समर्थक लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। उन्हें संपूर्ण क्रांति में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है।
शहाबुद्दीन के रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही समर्थकों की भीड़ भी उमड़ पड़ी, लेकिन सुरक्षा की इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है कि किसी को भी सुरक्षा घेरा तोड़ने की इजाजत नहीं दी गई है। शहाबद्दीन के समर्थक काफी संख्या में स्टेशन पर मौजूद हैं। पूरे राजेंद्रनगर टर्मिनल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें :- मोदी ने विरोधियों को चमकाया, संभाल के रखो अपनी जुबान, तुम्हारी जन्मकुंडली मेरे पास है
No comments:
Post a Comment