TOC NEWS
उपचुनावों के नतीजे
नई दिल्ली: 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. मध्य प्रदेश की दो सीटों में से एक बीजेपी ने जीत ली है और एक कांग्रेस के खाते में चली गई है. दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया. पश्चिम बंगाल की सीट तृणमूल के खाते में गई. राजस्थान की धौलपुर सीट बीजेपी ने जीत ली है.झारखंड की लिट्टीपाड़ा से जेएमएम आगे है. असम की धेमाजी सीट बीजेपी ने जीत ली है. कर्नाटक की दोनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है.
उपचुनावों में जीत दर्ज करवाने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट
मध्य प्रदेश की बांधवगढ़ सीट से बीजेपी के शिवनारायण सिंह बांधवगढ़ से जीते
मध्य प्रदेश की अटेर सीट पर कांग्रेस के हेमंत कटारे जीते
पश्चिम बंगाल के कांठी दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रिमा भट्टाचार्य जीतीं
बीजेपी-अकाली उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा 14,653 वोटों के अंदर से जीते
हिमाचल प्रदेश की भोरांज सीट पर बीजेपी की जीत
असम के धेमाजी उपचुनाव में बीजेपी के रानोज पेगु को जीत हासिल हुई है.
कर्नाटक की नंजागुंद सीट से कांग्रेस के कलाले एन केशवमूर्ति
कर्नाटक की गुंडलूपेट सीट से कांग्रेस की गीता महादेव प्रसाद की जीत
राजस्थान के धौलपुर से बीजेपी की शोभा रानी कुशवाहा जीतीं
आइए देखें किस सीट पर किस पार्टी का कब्जा था. हिमाचल प्रदेश की भोरांज सीट पर बीजेपी, दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर आप, राजस्थान की धौलपुर पर बीएसपी, मध्य प्रदेश की अटेर पर कांग्रेस, मध्य प्रदेश की बांधवगढ़ सीट पर बीजेपी, झारखंड की लिट्टीपाड़ा सीट पर जेएमएम, पश्चिम बंगाल की कांठी दक्षिण सीट पर टीएमसी, असम की धेमाजी सीट पर बीजेपी, कर्नाटक की नंजनगुड सीट पर कांग्रेस और कर्नाटक की ही गुंडलुपेट सीट पर कांग्रेस का कब्जा था.
हिमाचल प्रदेश-भोरांज- बीजेपी
दिल्ली-रजौरी गार्डन- आप
राजस्थान-धौलपुर- बीएसपी
मध्य प्रदेश- अटेर- कांग्रेस
मध्य प्रदेश- बांधवगढ़- बीजेपी
झारखंड-लिट्टीपाड़ा- जेएमएम
पश्चिम बंगाल-कांठी दक्षिण- टीएमसी
असम-धेमाजी- बीजेपी
कर्नाटक-नंजनगुड- कांग्रेस
कर्नाटक- गुंडलुपेट- कांग्रेस
No comments:
Post a Comment