Thursday, April 13, 2017

कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे- कलेक्टर







  • 03-_Krshi_Mahotsav_workshop_Narsinghpur.JPG दिखाया जा रहा हैजिले में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की थीम होगी ‘सुशासन’

    जिले में 15 अप्रैल से 2 मई तक होने वाले कृषि महोत्सव के संबंध में दिया प्रशिक्षण

    • TOC NEWS
    02-_Krshi_Mahotsav_workshop_Narsinghpur.JPG दिखाया जा रहा है
    नरसिंहपुर, 13 अप्रैल 2017. ‘ग्राम उदय से भारत उदय’ अभियान के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। अभियान के दौरान छूटे हुये सभी व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलायें। जिले में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की थीम ‘सुशासन’ होगी। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ वास्तविक रूप से निचले स्तर तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले कृषि महोत्सव में कृषि क्रांति रथ के विस्तार अधिकारियों- कर्मचारियों के ओरिएन्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में गुरूवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर फसल अवशेष प्रबंधन एवं नरवाई नहीं जलायें विषय पर कार्यशाला भी आयोजित की गई।
    04-_Krshi_Mahotsav_workshop_Narsinghpur.JPG दिखाया जा रहा है
       प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्यपालन व सहकारिता विभागों, कृषि उपज मंडी तथा कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र का अमला, अन्य विभागों के अधिकारी और किसान मित्र मौजूद थे।
       उल्लेखनीय है कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत जिले में कृषि महोत्सव का आयोजन 15 अप्रैल से 2 मई तक किया जायेगा।
    05-_Krshi_Mahotsav_workshop_Narsinghpur.JPG दिखाया जा रहा है
           कलेक्टर ने कहा कि कृषि महोत्सव के दौरान शेष किसानों के खेतों की मिट्टी के नमूने भी लिये जावें। साथ ही शतप्रतिशत मिट्टी नमूनों का परीक्षण कर स्वाइल हैल्थ कार्ड का वितरण समय सीमा में सुनिश्चित किया जावे। मिट्टी परीक्षण के आधार पर प्रत्येक गांव के खेतों की मिट्टी में औसत रूप से किन तत्वों की कमी है और इन तत्वों की पूर्ति किस उर्वरक से होगी, इसका कैलेंडर तैयार किया जावे। इस कैलेंडर का प्रदर्शन गांव में किया जाये, जिससे किसानों को पता चल सके कि उन्हें कौन से उर्वरक कितनी मात्रा में डालना है। इससे खेती की लागत कम होगी और उपज बढ़ेगी। किसानों की आय दोगुनी करने के रोडमैप को धरातल पर उतारने के लिए गांव को इकाई मानकर कार्य योजना बनायें। अभियान के दौरान प्रगतिशील किसानों के अनुभव दूसरे किसानों के साथ साझा करें। प्रत्येक विकासखंड में दो बीज उत्पादक समितियों का गठन किया जावे। ऐसे सभी आवश्यक कदम उठाये जावें, जिससे किसानों को उनकी उपज का बाजिब दाम मिले और विचौलियों की भूमिका समाप्त हो। अधिकाधिक किसानों को सहकारिता से जोड़ा जावे। ग्राम पंचायत, विकासखंड और जिला स्तरीय कार्यालयों में सुशासन की थीम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।
       कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न विभागों के कार्यालयों के शासकीय भवन, रिकार्ड एवं परिसम्पत्तियों का सुचारू संधारण हो। अनुपयोगी सामग्री का अपलेखन हो। शासकीय सेवकों के कौशल का विकास एवं दक्षता वृद्धि के उपाय किये जावें। कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जावे। इस दिशा में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शासकीय सेवक, कार्यालय एवं विभाग को पुरस्कृत किया जायेगा।
       डॉ. भोंसले ने कहा कि किसान फसल अवशेष एवं नरवाई नहीं जलायें। इसके बारे में जागरूकता बढ़ाई जावे और किसानों को समझाइश दी जावे। इसके बावजूद यदि फसल अवशेष जलाये जाते हैं, तो धारा 144 के तहत कार्रवाई की जायेगी और धारा 188 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जायेगा।
       उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कृषि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं इससे संबंधित विषयों जैसे पशुपालन, उद्यानिकी, मछली पालन आदि पर किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों के बीच सीधा सम्पर्क कायम कर नवीन एवं वैज्ञानिक तकनीकी सुधार से वर्तमान फसलों की उत्पादकता बढ़ाना और फसलों की नवीन किस्मों की संभावनाओं के आधार पर भविष्य में फसल चक्र परिवर्तन कर कृषि को लाभ का धंधा बनाना है। उद्यानिकी विकास एवं दुग्ध उत्पादन बढ़ोत्तरी के लिए अभियान के दौरान विशेष प्रयास किये जायेंगे।
    सम्पूर्ण महोत्सव किसान केन्द्रित रहेगा। इस बार जिले के प्रत्येक विकासखंड में दो कृषि क्रांति रथ चलाये जायेंगे। प्रत्येक दिन प्रत्येक कृषि क्रांति रथ दो ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगा और 15 अप्रैल से 2 मई तक की अवधि में विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों में कृषि क्रांति रथ पहुंचेगा। कृषि महोत्सव में किसान कल्याण तथा कृषि विकास, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशु पालन, मछली पालन, सहकारिता, पंचायत और ग्रामीण विकास, वन, जल संसाधन, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, राजस्व, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास व संबंधित संस्थायें, कृषि विश्वविद्यालय, पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचायती राज संस्थान से संबद्ध विभाग और संस्थायें भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद, विधायक, त्रि- स्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। कृषि महोत्सव के दौरान जिले की सभी ग्राम पंचायतों को 18 दिन में कृषि क्रांति रथ भ्रमण से कव्हर किया जायेगा। प्रत्येक ब्लाक में एक गांव को जैविक एवं शून्य बजट खेती के मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा।

       प्रशिक्षण में बताया गया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के मुख्य उद्देश्य सामाजिक सौहाद्र्र एवं समरसता को बढ़ावा, जीपीडीपी की समीक्षा तथा 2 वर्षों की कार्ययोजना बनाना व क्रियान्वयन, हितग्राहीमूलक विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा तथा 2 वर्ष के लिए प्राथमिकता क्रम निर्धारण एवं क्रियान्वयन, हितग्राहीमूलक विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त कर परीक्षण तथा पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए प्राथमिकता क्रम का निर्धारण, जलाभिषेक अभियान की आगामी दो वर्ष की कार्ययोजना बनाना और क्रियान्वयन प्रारंभ करना, हरियाली महोत्सव के तहत कृषि/ सामाजिक वानिकी, उद्यानिकी एवं सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण के लिए कार्य योजना बनाना एवं क्रियान्वयन की तैयारी, कृषि आय को दोगुना करने हेतु रोडमैप तैयार कर प्रस्तुत करना, कृषि वानिकी उन्नत तकनीकों एवं प्रणालियों, कृषि विस्तार एवं विकास कार्यों का प्रचार- प्रसार, महिला स्वास्थ्य परीक्षण करना और रोगों का उपचार प्रबंधन, कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर समुचित पोषण की व्यवस्था और राजस्व प्रकरणों का निराकरण करना है।

       प्रशिक्षण में बताया गया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के चार चरण होंगे। प्रथम चरण में 14 अप्रैल को अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। द्वितीय चरण 15 से 30 अप्रैल तक तीन दिवसीय ग्राम संसद का आयोजन किया जायेगा और तृतीय चरण में एक मई से 21 मई तक अधोसंरचना विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, चतुर्थ चरण में 22 मई से 31 मई तक अभियान के अंतर्गत हुई कार्रवाई की समीक्षा एवं प्रगति की ग्रामसभा में प्रस्तुति की जायेगी।

       प्रशिक्षण में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. केके द्विवेदी ने पशुओं के उपचार और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 100 लीटर से अधिक दुग्ध उत्पादन वाले ग्रामों को मिल्क रूट से जोड़ा जायेगा। दुग्ध उत्पादक समितियों का गठन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के कुल दुग्ध उत्पादन का 6 प्रतिशत दुग्ध अकेला नरसिंहपुर जिला उत्पादित करता है।
       जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी प्रभात कनौजे ने ऊर्जा बचत के उपाय बताये। उन्होंने एलईडी बल्ब के उपयोग और मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना की जानकारी दी।
       इस अवसर पर समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. आशुतोष शर्मा, सहायक संचालक कृषि डॉ. अभिषेक दुबे, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी डॉ. आरएन पटैल, उद्यानिकी, मछली पालन, सहकारिता और अन्य विभागों के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news