TOC NEWS
बैयप्पनहल्ली पुलिस ने सुपारी देकर पति की हत्या करवाने के आरोप में एक महिला समेत पांच आरोपियों को
बेंगलूरु। बैयप्पनहल्ली पुलिस ने सुपारी देकर पतिकी हत्या करवाने के आरोप में एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार श्रीनिवासपुर निवासी जी. कुमार एक फाइनेंसर था। वह चिटफंड के जरिए अधिक ब्याज पर ऋण देता था। उसकी हत्या कर शव को बरसाती नाले में फेंका गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच की। सबसे पहले कुमार की पत्नी डोरीन कुमार पर कड़ी नजर रखी गई।
उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने स्वीकार किया कि सुपारी देकर पति की हत्या करवाई है। डोरीन के अनुसार उसके पति के कई महिलाओं से अनैतिक संबंध थे। वह हर रात किसी महिला को घर लाता और उनके सामने उसका अपमान करता था। वह पति के उत्पीडऩ से दु:खी थी। दो माह पहले ऋण लौटाने आए श्रीधर से संपर्क किया और उसे पति की हत्या करने 28 लाख रुपए की सुपारी दी।
अग्रिम राशि दो लाख रुपए दिए। क्लारा और रेवती नामक दो महिलाओं ने कुमार के मोबाइल फोन पर संपर्क कर उसे कल्लाहल्ली शमशान घाट के पास आने के लिए कहा था। वहां पहुंचने पर श्रीधर प्रभू, अविनाश, दिनेश और पैट्रिक ने कुमार की हत्या कर शव को शमशानघाट के पास बरसाती नाले में फेंक दिया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अजय हिल्लोरी के नेतृत्व में सभी आरोपी गिरफ्तारी किए गए। पुलिस निरीक्षक एल.आर. गणपति ने मामले की जांच की।
No comments:
Post a Comment