TOC NEWS
लखनऊ : यूपी पुलिस ने सुदर्शन न्यूज़ के संपादक और सीएमडी सुरेश चव्हाणके को लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने न्यूज़ चैनल पर संभल में धार्मिक स्थल की झूठी खबरें प्रसारित कर साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है.
संभल में कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए थे
इसी वजह से इनपर यूपी के संभल में कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए थे. पुलिस के मुताबिक सुरेश चव्हाणके पर समुदायों के बीच नफ़रत फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अफ़वाहें फैलाने के आरोप हैं. सुरेश चव्हाणके के कार्यक्रम बिंदास बोल में कई दिनों से संभल जिले को लेकर खबरें दिखाई जा रही थी.
9 अप्रैल को संभल में स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई
9 अप्रैल को संभल में स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद 10 अप्रैल को पुलिस ने फुटेज देखकर पाया कि कार्यक्रम में सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई है. मामला तब और गर्म हो गया जब सुरेश चव्हाणके ने 13 अप्रैल यानि आज संभल जाने का ऐलान किया.
इतरत हुसैन बाबर को भी एफ़आईआर में नामजद किया है
इस बात पर एक स्थानीय कांग्रेसी नेता इतरत हुसैन बाबर ने चव्हाणके के संभल पहुंचने की स्थिति में उन पर हमला करने की धमकी दी थी. लेकिन, चव्हाणके संभल पहुंचते उससे पहले ही लखनऊ एयरपोर्ट में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इतरत हुसैन बाबर को भी एफ़आईआर में नामजद किया है.
सुरेश चव्हाणके ने फेसबुक पर अपना पक्ष लिखा था
एक स्थानीय बीजेपी नेता संजय संख्धर का नाम भी एफ़आईआर में है. गिरफ्तारी से पहले सुरेश चव्हाणके ने फेसबुक पर अपना पक्ष लिखा था. उन्होंने यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य को चिट्ठी लिखी थी.
जानना जरूरी :
सुरेश चव्हाणके सुदर्शन न्यूज के संपादक और चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर हैं
45 साल के सुरेश चव्हाणके की छवि हिंदू राष्ट्रवाद और कट्टर हिंदुत्व के समर्थक की है
चैनल पर पहले भी सांप्रदायिक और भड़काऊ कार्यक्रम दिखाने के आरोप लगे हैं
No comments:
Post a Comment