लंदनः सैंकड़ों महिलाओं से रेप के दोषी टैक्सी ड्राइवर को करीब 8 साल बाद 6 जनवरी, 2017 को जेल से रिहा कर दिया गया है।
दोषी के रिहा होने पर पीड़ितों ने विरोध जाहिर किया है कि इतने घिनौने अपराध के लिए सिर्फ इतनी सी सजा नाकाफी है। उनका मानना था कि टैक्सी ड्राइवर सालों तक जेल में रहेगा।मामले में दबाव बढ़ता देख अब ब्रिटिश अभियोजन पक्ष को जवाब देने के लिए कहा गया है।
दरअसल साल 2009 में यहां एक टैक्सी ड्राइवर जोन वॉरबॉव्य 18 महीने के भीतर 12 महिलाओं से बलात्कार और उनपर हमले के आरोप में दोषी साबित हुआ था।
तब वॉरबॉव्य लंदन के बार और क्लब की महिलाओं को अपनी गाड़ी में यह कहकर बैठा लेता था कि उसकी लॉटरी लगी है इसलिए वह उनके साथ जश्न मनाना चाहता है।
इस दौरान गिलास में कुछ मिलाकर उन्हें पिला देता और टैक्सी की पिछली सीट पर उनसे दुष्कर्म करता था। बाद में कोर्ट ने उसे 102 महिलाओं से रेप का दोषी ठहराया था। इस दौरान 19 महिलाएं सार्वजनिक रूप से सामने आईं जिन्हें उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था।
No comments:
Post a Comment