इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2018 सत्र के लिए प्रवेश के लिए आवदेन तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। 200 से भी अधिक पाठ्यक्रमों में जनवरी सत्र के लिए सीधे प्रवेश लिया जा सकता है।
इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक सिंह ने बताया कि इग्नू ने प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है। निर्धारित शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि जिन पाठ्यक्रमों में सीटों की बाध्यता है, जैसे एमए (शिक्षा) एवं अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबन्ध में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीएचएचएम) में अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवदेन करना होगा और उनका चयन होने की परिस्थिति में प्रवेश दिया जाएगा।
डॉ. मनोरमा ने बताया कि प्रमाण-पत्र, डिप्लोमा एवं स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में जो भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थी प्रवेश लेंगे उन्हें प्रवेश के पश्चात पूरी फीस क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा वापस कर दी जाएगी। ऐसे अभ्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश लेना होगा, तत्पश्चात प्रमाण-पत्रों के जांच उपरान्त प्रवेश फीस रिफंड किया जाएगा।
.
No comments:
Post a Comment