नई दिल्ली : बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनावों में किए गए वादों को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि देश के आम लोगों, किसानों, नौजवानों को दिखाए गए सपने अगर मोदी सरकार पूरे किए होते, तो भगवान उनको खुद आशीर्वाद देते और उनको 2019 की जीत के लिए यज्ञ की जरूरत नहीं पड़ती। उनको तो जनता ने श्राप दिया है वादाखिलाफी के लिए।
उन्होंने कहा कि किसानों, देश के नौजवानों, छोटे व्यापारियों और ग़रीबों का पिछले साढ़े तीन सालों में जो उत्पीड़न किया है, उसके लिए भगवान भी भाजपा सरकार को माफ़ नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी जी ने 5 वायदे किये, जो हवा हवाई रहे। कहा कि 2 करोड़ नौकरी देंगे। एमएसपी किसानों को लागत का 50 फीसदी देंगे।
15 लाख का वादा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर चौकीदार खामोश हैं। साथ कहा कि पाकिस्तान और चीन से हालात और बिगड़े।
15 लाख का वादा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर चौकीदार खामोश हैं। साथ कहा कि पाकिस्तान और चीन से हालात और बिगड़े।
आरपीएन सिंह ने कहा कि कृषि विकास दर यूपीए के 10 सालों में 4 फीसद थी, वो घटकर 1.9 फीसद हुई।
बता दें कि मीडिया खबरें आ रही हैं 2019 की नैय्या पार करने के लिये बीजेपी दिल्ली के लाल किले के मैदान में महायज्ञ का आयोजन करेगी। इसी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
No comments:
Post a Comment