बाहुबली बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी की एंजियोग्राफी में कोई ब्लॉकेज नहीं मिला है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक को पीजीआई में भर्ती कराया गया था। यहां पर अंसारी की एंजियोग्राफी की गई जिसमें किसी प्रकार का कोई ब्लॉकेज नहीं पाया गया, जिसके बाद उनकी देखरेख कर रहे डाक्टर पीके गोयल ने उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट करा दिया।
पीजीआई के डायरेक्टर ही सही तरह से बता सकते हैं
बांदा जेल में बंद मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पडऩे की शिकायत पर पीजीआई में भर्ती कराया गया था। पीजीआई के कार्डियो डिपार्टमेंट के हेड डाक्टर पीके गोयल ने बताया कि अभी उनकी हालत सामान्य है। उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें क्या बीमारी थी और एंजियोग्राफी में क्या निकला है यह बात पीजीआई के डायरेक्टर ही सही तरह से बता सकते हैं। वहीं बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी को तबीयत में सुधार के बाद बुधवार सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया।
बांदा जिला जेल में हार्ट अटैक पड़ गया था
भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को मंगलवार को बांदा जिला जेल में हार्ट अटैक पड़ गया था। वहीं इस दौरान उनसे मुलाकात करने पहुंची उनकी पत्नी को भी हार्ट अटैक आ गया। विधायक के साथ उनकी पत्नी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टरों ने दोनों को पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया।
पांच से समर्थकों के साथ एसजीपीजीआई पहुंचे थे
करीब पांच से समर्थकों के साथ एसजीपीजीआई पहुंचे थे। यहां उनका इलाज हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर पीके गोयल कर रहे हैं। बुधवार सुबह यहां मुख्तार अंसारी की एंजियोग्राफी कराई गई, जिसमें उनके कोई ब्लॉकेज नहीं मिला। इसके बाद डाक्टरों ने उन्हें आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट करा दिया।
No comments:
Post a Comment