TOC NEWS // छतरपुर // पंकज पराशर की रिपोर्ट
छतरपुर जिले में रेत का अवैध व्यापार हो रहा है यह किसी से छुपा नहीं सब जानते हैं कि इस अवैध व्यापार के पीछे कौन से लोग इसमें शामिल है जिले से निकलने वाली हर छोटी बड़ी नदी पर रेत का अवैध व्यापार हो रहा है जिस पर खनिज विभाग अधिकारी द्वारा कार्यवाही की जाती है परन्तु खनिज इस्पेक्टर के रेत माफियाओं की मिलीभगत के कारण वास्तविक कार्यवाही नही हो पाती है खनिज इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में कार्य करने वाले सभी रेत माफिया दिनरात रेत का अवैध कारोबार कर रहे है।
शासन को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला विभाग वर्तमान में खनिज विभाग है जिससे शासन को प्रत्येक साल लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है यह राजस्व और भी बढ़ सकता है यदि पूरी इमानदारी से जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को निभाएं पर ऐसा निजी स्वार्थों के चलते पूरा नहीं हो पाता हैI
बात करें खनिज विभाग में पदस्थ खाने के इंस्पेक्टर खनिज इंस्पेक्टर गणेश विश्वकर्मा की तो उनकी कार्यशैली से विभाग अब दागदार होने लगा है खनिज इंस्पेक्टर का रेत माफियाओं से गठजोड़ इतना गहरा है कि कार्यवाही होने की जानकारी रेत माफियाओं को पहले से ही हो जाती है इस वजह से कार्यवाही करने जाने वाले अधिकारियों को भी खाली हाथ लौटना पड़ता है अधिक दबाव पड़ने पर खनिज इंस्पेक्टर द्वारा अपने गुर्गो के माध्यम से छोटे रूप में कार्यवाही कर आंकड़ों की बाजीगरी दिखा दी जाती है।
No comments:
Post a Comment