इस्लामाबाद: आतंकवाद को बढ़ावे देने के लिए पूरी संसार में हिंदुस्तान का पड़ोसी मुल्क पाकबदनाम है। ऐसे में अब पाक ने आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।दरअसल पाक के इस कदम के पीछे दुनियाभर के राष्ट्रों का दवाब माना जा रहा है।
आतंकी संगठनों पर रोक लगाने को लेकर पाक ने बोला है कि मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद की तथाकथित चैरिटी सहित प्रतिबंधित संगठनों को धन मुहैया कराने वालों को भारी जुर्माने के साथ दस वर्ष तक की कारागार की सजा होगी।
बता दें कि हाल ही अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाक को दी जा रही 90 करोड़ अरब डॉलर की आर्थिक मदद पर रोक लगा दी थी। याद रहे कि ट्रम्प ने पाक को आतंकवादियों को पनाह देने वआतंकवादी संगठनों के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही न करने को मुख्य वजह बताया था।
यह चेतावनी उर्दू में देशभर में एडवरटाईजमेंट के तहत दी गई है। यह एडवरटाईजमेंटराष्ट्र के सभी प्रमुख लोकल अखबारों में छपे हैं।एडवरटाईजमेंट में सईद के जमात उद दावा, फलाह ए मानवताफाउंडेशन व मसूद अजहर के जैश ए मोहम्मद सहित 72 संगठनों के नाम बताए गए हैं।
No comments:
Post a Comment