TOC NEWS
इंदौर. आजाद नगर पुलिस ने तीन छात्रों को पकड़ा है। वे किराए पर कैमरे लेकर गायब हो जाते थे। बाद में इन कैमरों को वे ओएलएक्स पर बेच देते थे। जो पैसा मिलता उसे शौक मौज पर खर्च कर देते थे।
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया आजाद नगर पुलिस ने शेख आकिब पिता शेख मुजीब, तनवीर पिता इरफान शेख, फरहान पिता सैय्यद को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर आजाद नगर व चंदन नगर में अमानत में ख्यानत का केस दर्ज है। आकिब कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है जबकि तनवीर व फरहान स्कूली छात्र हैं। ये लोग बेरोजगार युवको से धोखाधड़ी कर रहे थे।
लोगों से मिलकर उन्हें कैमरा खरीदने के लिए कहते। इसे किराए पर चलाकर हर दिन 500 रुपए तक कमाने का झांसा ये लोग देते। इनकी बातों में आकर विजय नगर, एमआईजी, परदेशीपुरा, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, आजाद नगर, सराफा इलाके के लोग फंस चुके थे। कैमरा लेने के बाद कुछ युवकों को उन्होंने किराया दिया भी। लेकिन बाद में ये लोग गायब हो गए। कैमरा लेने के बदले में जो सिक्योरिटी चेक दिया था उसे लोगों ने लगाया तो वह भी बाउंस हो गया। इसी के बाद से पीडि़त युवक शिकायत लेकर भटक रहे थे। टीआई विनोद दीक्षित व टीम ने आरोपित से पूछताछ के बाद १५ कैमरे बरामद किए है। आकिब लोगों को कैमरे के लिए भरोसे में लेता था। बाद में इन कैमरों को तनवीर व फरहान ओएलएक्स पर बेच देते।
No comments:
Post a Comment