TOC NEWS
ऑटो और ट्रक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई है कि ऑटो चिपट गया है। जिससे सवार यात्रियों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। कई लोग उसी में फंसकर रह गए हैं। मौके पर चीख पुकार मच गई है।
कटनी जिले में आज शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, आटो में शहडोल मार्ग पर बड़वारा थाना क्षेोत्र् के मझगवां गांव के समीप ढाबे का पास हुआ, जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने आटो में सामने से टक्कर मार दी, जिसमें से उसमें सवार लगभग 1 दर्जन सवारियों के मौके पर ही मौत की खबर है, वहीं कुछ घायल हुए हैं, जिन्हें कटनी जिला अस्पताल ले जाया गया है. घटना की खबर लगते ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुं्च गए, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस सड़क हादसे पर दुख जताते हुए पीडि़त परिवारों को मुआवजा व घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र के मझगवां गांव के ढाबे के पास आज सुबह 10 बजे के लगभग ट्रक क्रमांक एमपी-20-एचबी-0812 और आटो की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, इसमें आटो में सवार 12 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर खून और मांस के टुकड़े आसपास फैल गए, सवारियों को चीखने तक का भी मौका नहीें मिल सका. कुछ आटो सवार की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबर्दस्त रही कि आटो पूरी तरह से चिपट गया, जिससे उसमें सवार लोग भी चिपट गए, अधिकांश शव पहचानने लायक नहीं बचे हैं. घटना की खबर सुनते ही आसपास के सैकड़़ों लोग मौके पर जमा हो गए, वे अपने परिजनों को पहचानने की कोशिश करते रहे.
ओवर लोड थी आटो, अन्य परिहवन के साधन नहीं
बताया जाता है कि कटनी-शहडोल मार्ग पर लोगों को परिवहन की सुविधा पर्याप्त नहीं है, इसलिए आटो में ही ओवर लोड सवारियां दिन-भर देखी जा सकती हैं, यही कारण है कि आज सुबह हुए हादसे में इतनी जान का नुकसान उठाना पड़़ा. लोगों का कहना है कि आटो में 18 से कम सवारी सवार नहीं थी, जबकि 5-6 से ज्यादा सवारियां नहीं ढोना थी, लेकिन लोगों की मजबूरी के चलते इसमें डेढ़ दर्जन यात्री सवार थे.
मृतको के 1-1 लाख, घायलों को 10-10 हजार
मृतक परिवारों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1-1 लाख रुपये तथा घायलों को 10-10 हजार रुपयों की आर्थिक मदद दिये जाने की घोषणा की है.
No comments:
Post a Comment