TOC NEWS
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने एक रोजगार सहायक को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिले के पलेरा थाने के ग्राम मगरई के रोजगार सहायक महेन्द्र कुमार नामदेव ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति घनश्याम राजपूत से ये रिश्वत मांगी थी।
सूत्रों के मुताबिक महेन्द्र कुमार नामदेव घनश्याम राजपूत से प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गावों में बनाए जा रहे शौचालय के निर्माण की राशि देने के ऐवज दो हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। श्री राजपूत ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस सागर से की, जिसके बाद कल शाम जिला मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर ग्राम मगरई पहुंचकर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी रोजगार सहायक महेन्द्र कुमार नामदेव को उसके ही घर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करके मामले को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही में लिया गया है।
No comments:
Post a Comment