मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) कार्यक्रम में हुये 15928 हितग्राही हुए लाभांवित, 3 करोड़ 25 लाख 26 हजार 100 रूपये की सहायता राशि वितरित |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा के अंतर्गत जनपद पंचायत चीचली, नगर पंचायत चीचली, जनपद पंचायत सांईखेड़ा, नगर पंचायत सांईखेड़ा एवं नगरपालिका परिषद गाडरवारा तथा नगर पंचायत सालीचौका में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गये.
जिसमें गाडरवारा नगरपालिका एवं नगर पंचायत सालीचौका का संयुक्त कार्यक्रम स्थानीय शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के आडोटोरियम में क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह पटैल के मुख्य आतिथ्य एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनिता रविशेखर जायसवाल, उपाध्यक्ष कमल खटीक, एसडीएम सोनम जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार पालीवाल, ठा. केन्द्रसिंह राजपूत, ठा. घनश्यामसिंह, संदीप पलोड़, श्रीमती संगीता मेहरा अध्यक्ष नगर पंचायत सालीचौका की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात नगरपालिका प्रभारी सीएमओ जयंत बा्रउन एवं नगर पंचायत सालीचौका सीएमओ राजीव लोचन कटारे द्वारा उपस्थित अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह पटैल ने कहा कि म.प्र. की शिवराज सिंह सरकार एवं केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जनकल्याण के लिये ऐतिहासिक योजनाएं चलाकर हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। विधानसभा के अंतर्गत तीन करोड़ पच्चीस लाख छब्बीस हजार की राशि से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनिता जायसवाल, ठा. घनश्यामसिंह, ममता दीक्षित ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं, प्रधानमंत्री आवास, ट्रायसिकल, पटटा वितरण, अंत्येष्टि सहायता, कन्या अभिभावक पेंशन योजना, विवाह सहायता, श्रमिक कार्ड, जनश्री बीमा योजना, कामकाजी महिला बीपीएल कार्ड सहित असंगठित श्रमिक पंजीयन आदि के हितग्राहियों को लाभांवित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण भी किया गया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष प्रवेश राय, पार्षद सुशील श्रीवास्तव, मनोज पटैल, रीतेश राय, बबलू ठाकुर, दुर्गेश नीरस, पवन चौधरी, किशोरी झारिया, श्रीमती पुष्पा राय, श्रीमती सविता बडकुर, अशोक शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र वर्मा, मकसूद खान सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं हितग्राही मोजूद रहे।
No comments:
Post a Comment