TOC NEWS @ www.tocnews.org
सिंगरौली. ज़िले के नवानगर में पदस्थ दरोगा कबाङी चिंदींचोरों को पकङकर फर्जी उपलब्धि हासिल करने के लिए अंतर्राज्यीय ङकैत साबित करने का खेल खेल रहे हैं
पुलिस अधीक्षक बिनीत जैन को झूठी उपलब्धि बताने का भरपूर खेल खेल रहे हैं??, तस्वीर में पकङे गये पुलिस के अनुसार इन ङकैतो से यू बी सिंह ने कितने किलो सोना, चाँदी, के जेवर नगदी व असलहे जप्त किया है बोरे जो रखकर अपनी पीठ थपथपाने का प्रयास किया है इन बोरियो में क्या खोल कर क्यों नहीं रखा.
एस पी बिनीत जैन को यह जानकारी नहीं होगी कि यह दरोगा आटो वालो से बीस रूपये भी घूस ले लेता है... कोई भी दरोगा जब कोई महत्वपूर्ण सामान व बङे अपराधियों को पकङते तो उस सामान के साथ पुलिस अधीक्षक स्वंय पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हैं, लेकिन जब इन बोरियो मे कबाङ या फेका गया सामान भर कर झूठी बाहबाही लूटी जा रही अगर पकङे गये आरोपी कुख्यात व अंतर्राज्यीय ङकैत है तो इनके खिलाफ कितने राज्यों में कितने अपराध दर्ज है इसका खुलासा किया जाना चाहिए... पाच पाव शराब पकङने पर खुले रूप से फोटो जारी की जाती है अंतर्राज्यीय ङकैत पकङने पर कोई प्रदर्शन नही किया गया है ?
No comments:
Post a Comment