जम्मू-कश्मीर: महबूबा की कही ये बातें 2019 में मोदी और भाजपा को बहुत भारी पड़ सकती हैं |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के कुछ ही देर बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद महबूबा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, और उसमें वह कुछ ऐसी बातें बोल गईं जो 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी को गंभीर मुश्किल में डाल सकती है।
महबूबा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि उनका मकसद पावर में रहना नहीं था, और जिस काम के लिए उन्होंने सरकार बनाई थी, वह काम पूरा हो चुका है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन-सा मकसद था जिसके पूरा होने की बात महबूबा मुफ्ती कर रही हैं?
इस सवाल का जवाब भी महबूबा मुफ्ती ने ही दिया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने का उनका मकसद सीजफायर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान दौरा, अनुच्छेद 370 की हिफाजत और युवा पत्थरबाजों के खिलाफ केस को वापस कराना था। महबूबा ने इन कुछ मुद्दों का जिक्र बेहद ही चालाकी से किया और भारतीय जनता पार्टी को जवाब देने के लिए छोड़ गईं। महबूबा ने ऊपर बताए गए मुद्दों को गिनाते हुए कहा कि जिस मकसद से उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भाजपा के साथ गठबंधन किया था, वह पूरा हो गया है।
देखने में यह भले ही एक बहुत बड़ा बयान नहीं लग रहा हो, लेकिन विपक्षी पार्टियां इन्हीं मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी को नाच नचा सकती हैं। विपक्षी दल पूछ सकते हैं कि मोदी के पाकिस्तान जाने का फल क्या मिला, या फिर सत्ता से बाहर रहने पर दिन-रात अनुच्छेद 370 का नाम जपने वाली भाजपा ने सत्ता हासिल करने के बाद क्या हासिल कर लिया। कुल मिलाकर इन चंद सवालों का यदि सही से इस्तेमाल किया गया तो ये 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को भारी पड़ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment