TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्लीः अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. जेफ बेजोस के पास 141.9 अरब डॉलर की कुल संपदा है जिसके आधार पर वो दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों की सूची में पहले स्थान पर आए हैं. फोर्ब्स ने सोमवार को दुनिया के अरबपतियों की सूची निकाली है जिसमें ये बात सामने आई है.
1 जून 2018 से से जेफ बेजोस की प्रॉपर्टी में 5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और इसी के साथ जेफ बेजोस ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है. बिल गेट्स की कुल संपत्ति 92.9 अरब डॉलर है. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर दुनिया के सबसे सफल निवेशक वॉरेन बफेट आए हैं जिनकी कुल दौलत 82.2 अरब डॉलर पर आई है.
इस साल यानी साल 2018 की शुरुआत में भी जेफ बेजोस दुनिया के सबसे धनी शख्स बन गए थे और उनकी ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी. विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में पहले स्थान पर एपल ने कब्जा जमाया था. इसके अलावा फॉर्च्यून की पिछली सूची जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के नाम थे उसमें अमेजन का स्थान आठवां था और इसका कुल राजस्व 177.87 अरब डॉलर पर आया था.
जनवरी में भी जेफ बेजोस बने थे दुनिया के सबसे अमीर शख्स
वहीं जनवरी की शुरुआत में ब्लूमबर्ग और फोर्ब्स दोनों ने अपने अरबपतियों की सूची जारी की थी जिसमें जेफ बेजोस को सबसे ऊपर रखा था. ब्लूमबर्ग के मुताबिक बेजोस की संपत्ति 106 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी जबकि फोर्ब्स ने इसे 105 अरब डॉलर बताया था. इस सूची में भी जेफ बेजोस ने बिल गेट्स को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया था.
वहीं जनवरी की शुरुआत में ब्लूमबर्ग और फोर्ब्स दोनों ने अपने अरबपतियों की सूची जारी की थी जिसमें जेफ बेजोस को सबसे ऊपर रखा था. ब्लूमबर्ग के मुताबिक बेजोस की संपत्ति 106 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी जबकि फोर्ब्स ने इसे 105 अरब डॉलर बताया था. इस सूची में भी जेफ बेजोस ने बिल गेट्स को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया था.
फोर्ब्स की दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची
इसके अलावा 9 मई 2018 को फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची जारी की थी जिसमें भारत की तरफ से एकमात्र बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का नाम शामिल था. मुकेश अंबानी का नाम इस सूची में 32वें स्थान पर था.
इसके अलावा 9 मई 2018 को फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची जारी की थी जिसमें भारत की तरफ से एकमात्र बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का नाम शामिल था. मुकेश अंबानी का नाम इस सूची में 32वें स्थान पर था.
No comments:
Post a Comment