TOC NEWS @ www.tocnews.org
शनिधाम के संस्थापक और शिष्या से रेप केस में फंसे दाती महाराज से बुधवार को पुलिस ने करीब 7 घंटे की पूछलाछ की। पुलिस से पूछताछ के लिए दाती अपने वकील को लेकर पहुंचा था। लंबी पूछताछ में पुलिस को दाती महाराज ने एक ऐसा सच बता दिया है जिसने पुलिस को हैरान कर दिया है। अब इस खुलासे के बाद केस की गुत्थी औऱ उलझ गई है।
Google Image
दिल्ली पुलिस ने की है पूछताछ
अमर उजाला की खबर के मुताबिक शिष्या से रेप के आरोपी दाती महाराज से दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने करीब 7 घंटे की कड़ी पूछताछ की। दाती महाराज ने पूछताछ में पुलिस का पूरा सहयोग किया और हर सवाल का जवाब दिया। पुलिस ने दाती के दोनों आश्रमों में छापा मारा है लेकिन आरोपों को छोड़कर उसके खिलाफ कोई बड़ा सबूत अब तक हाथ नहीं लगा है।
Google Image
आखिर क्या खुलासा किया है दाती महाराज ने
अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार के मुताबिक जब दाती महाराज से पूछा गया कि क्या उन्होंने शिष्या का शोषण किया है तो उसने अपने बारे में बड़ा सच बताया। दाती ने कहा कि वो तो नागा बाबा है। वो तो रेप कर ही नहीं सकता है क्योंकि नागा पंथ में दुष्कर्म करना या संबंध बनाना गलत बात होती है। इस वजह से ये आरोप सरासर गलत है।
Google Image
बोला, लड़की को किसी ने भड़का दिया
दाती महाराज ने पूछताछ में बताया है कि उसको जमीनी विवाद की वजह से फंसाया जा रहा है। उसका कहना है कि लड़की किसी दबाव में आकर उसके खिलाफ आरोप लगा रही है। आपको बता दें कि दाती और अशोक, अर्जुन व नीमा जोशी पर लड़की ने दुष्कर्म व कुकर्म का आरोप लगाया है..
No comments:
Post a Comment