सफल अधिवक्ता बनने के लिए सामाजिक पहलुओं की समझ होना भी जरूरी : जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर : ब्यूरो चीफ – प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर, 15 जून, 2018 सफल अधिवक्ता बनने के लिए सिर्फ कानून की शिक्षा प्राप्त कर लेना ही पर्याप्त नहीं हैबल्कि इसकेलिए व्यक्ति में सामाजिक पहलुओं की समझ तथा गरीबों के प्रति संवेदना और करूणा केभाव होना भी जरूरी है ये उद्गार मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खण्डपीठ के न्यायाधीश जस्टिस सतीश चन्द्रशर्मा ने महाधिवक्ता कार्यालय में अपने स्वागत में आयोजित समारोह में विधि अधिकारियों को संबोधितकरते हुए व्यक्त किये ।
जस्टिस शर्मा महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव के आमंत्रण पर महाधिवक्ताकार्यालय पहुंचे थे । इस अवसर पर अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री आर.के. वर्मा, अतिरिक्त महाधिवक्ता श्रीसमदर्शी तिवारी एवं उप महाधिवक्ता श्री दीपक अवस्थी भी मौजूद थे ।
जस्टिस शर्मा ने अपने संबोधन में आगे कहा कि यदि कोई अधिवक्ता अपने कैरियर मेंसफलता के उच्चतम पायदानों तक पहुंचना चाहता है तो उसे गरीब और कमजोर तबके के लोगों को न्यायदिलाने के लिए हमेशा अपने दरवाजे खुले रखने होंगे । उन्होंने कहा कि आम लोगों को शीघ्र एवं सहजन्याय मिले हर अधिवक्ता को यह जिम्मेदारी निभानी होगी और इसके लिए हमेशा तत्पर भी रहना होगा ।
महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव ने स्वागत भाषण में जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा के व्यक्तित्व परप्रकाश डालते हुए कहा कि विधि जगत में जस्टिस शर्मा की विशिष्ट पहचान है । न्यायदान की प्रक्रिया कोसहज और सुलभ बनाने की दिशा में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है । महाधिवक्ता ने इस अवसरपर सभी विधि अधिकारियों की ओर से जस्टिस शर्मा का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।
उन्होंने विधि अधिकारियों से कहा कि वे जस्टिस शर्मा द्वारा महत्वपूर्ण प्रकरणों में दिये गये फैसलों का अध्ययनकरें और उनके न्यायिक दृष्टांतों का अनुसरण करें । श्री कौरव ने इस अवसर पर महाधिवक्ता कार्यालयपहुंचने पर जस्टिस शर्मा का आभार भी माना । उन्होंने कहा कि महाधिवक्ता कार्यालय के सभी विधिअधिकारी जस्टिस शर्मा को अपने बीच पाकर गौरवान्वित हुए हैं ।
क्लेट की परीक्षा में उत्तीर्ण शहर के मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान:
जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा के स्वागत में महाधिवक्ता कार्यालय में आयोजित किये गये इसकार्यक्रम में अच्छी रैंक पाकर क्लेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शहर के मेधावी छात्र-छात्राओं कासम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में जस्टिस शर्मा और महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव ने इन छात्र-छात्राओंका पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया तथा विधि जगत को असीम संभावना वाला क्षेत्र बताते हुए उन्हेंउज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं । जिन मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया उनमें हर्षितागुप्ता, विक्रमादित्य संघी, अंशिता दवे, श्रुति नंदवाना एवं प्रज्ञान मिश्रा शामिल थे।
कार्यक्रम में महाधिवक्ता कार्यालय के सभी विधि अधिकारी तथा क्लेट परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले छात्र-छात्रायें एवं उनके परिवारजन भी मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment