श्रीनगर। गुरुवार को आतंकियों ने श्रीनगर में राइजिंग कश्मीर के एडीटर शुजात बुखारी की हत्या कर दी थी। अब जम्मू कश्मीर पुलिस ने उनकी हत्या करने वाले तीन आतंकियों की फोटोग्राफ्स जारी की हैं। इन आतंकियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से मदद मांगी है कि वे बुखारी की हत्या करने वाले आतंकियों की तलाश में उसकी मदद करें। बुखारी अपने ऑफिस से निकलकर इफ्तार की पार्टी के लिए जा रहे थे तभी उनकी हत्या कर दी गई। उनके साथ उनके दो बॉडीगार्ड्स और उनके सेक्रेटरी को भी गोली मारी गई थी।
लाल चौक पर हुई हत्या
49 वर्ष के बुखारी राइजिंग कश्मीर के एडीटर के अलावा जम्मू कश्मीर सरकार में मंत्री बशारत बुखारी के भाई भी थे। आतंकियों ने उन्हें कई गोलियां मारी थीं। उनका ऑफिस श्रीनगर में लाल चौक के करीब प्रेस एवेन्यू में था। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुखारी की हत्या की कड़ी निंदा की थी। बुखारी से पहले ही आतंकियों ने पुलवामा से आर्मी जवान औरंगजेब का अपहरण भी किया था। इस आर्मी जवान की गोलियों से छलनी लाश पुलिस को बरामद हुई है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कायराना
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुखारी पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि वह बुखारी की हत्या से सदमे में हैं। वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बुखारी पर हुए हमले को कायराना करार दिया है। उन्होंने कहा कि बुखारी पर हमला कश्मीर में शांति कोशिशों के लिए उठ रही आवाजों को चुप कराने की कोशिश है। राजनाथ ने बुखारी को एक हिम्मती जर्नलिस्ट करार दिया।
बुखारी का आखिरी ट्वीट
अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में मारे जाने से महज कुछ घंटे पहले राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी ट्विटर पर कश्मीर में हो रही रिपोर्टिंग का जवाब दे रहे थे। दिल्ली के कुछ पत्रकारों ने उन पर कश्मीर में पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग करने आरोप लगाया था। शुजात अपने काम का बचाव कर रहे थे। उन्होंने घाटी में मानवाधिकार उल्लंघन पर यूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट भी पोस्ट की थी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, 'कश्मीर पर पहली संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार रिपोर्ट मानवाधिकार उल्लंघन की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग करती है।' बुखारी ने एक और ट्वीट में लिखा, 'कश्मीर में हमने पत्रकारिता गर्व के साथ की है और जमीन पर जो कुछ होगा, हम उसे प्रमुखता से उठाते रहेंगे।'
No comments:
Post a Comment