धरने को पांच दिन पूरे, धरने पर बैठे केजरी को जबरन हटाने की तैयारी? |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों का एलजी निवास पर धरना पांचवे दिन भी जारी है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि धरना दे रहे नेताओं को जबरन ले जाने के लिए एलजी हाउस में ऐंबुलेंस बुलाई गई हैं।
आम आदमी पार्टी ने एक विडियो जारी किया है, जिसमें मनीष सिसोदिया कह रहे हैं, ‘मैं और सत्येंद्र जैन दिल्ली के बेहतरी के लिए तपस्या कर रहे हैं, अगर एलजी ने जबरन अनशन तुड़वाने की कोशिश की तो हम पानी भी त्याग देंगे।’
एलजी हाउस में ऐंबुलेंस आने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उन्हें जबरन एलजी हाउस से निकालने की आशंका जताई है। केजरीवाल ले कहा कि अनशन पर बैठे उनके मंत्री पूरी तरह फिट हैं, फिर उन्हें जबरन हटाने की तैयारी क्यों की जा रही है? अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अगर रविवार तक उनकी मांगों पर कोई जवाब नहीं मिलता है तो दरवाजे-दरवाजे जाएं और 10 लाख परिवारों के साइन लेकर आएं। हम उसे प्रधानमंत्री को फॉरवर्ड करेंगे। वह मेरी मांगों पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं इसलिए अब दिल्ली की जनता उनसे पूछेगी।’
सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को दोबारा चिट्ठी लिख आईएएस की हड़ताल खत्म करने के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की है और साथ ही कहा है कि उनका धरना अपने फायदे के लिए नहीं बल्कि दिल्ली की जनता की भलाई के लिए है।
विडियो मेसेज के जरिए उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नौकरशाहों की हड़ताल का मकसद आप सरकार के काम में ‘बाधा’ पहुंचाना था। उन्होंने कहा, ‘गुरुवार को मैंने एलजी से कहा था और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें चिट्ठी लिखकर भी दी, वॉट्सऐप मेसेज भी भेजा लेकिन कोई जवाब नहीं आया। पीएम को भी चिट्ठी लिखी लेकिन कोई जवाब नहीं आया तो मैंने आज दोबारा लिखा है।’
No comments:
Post a Comment