एक महिला पटवारी ने जज के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैI फरियादियों को इंसाफ देने वाले एक जज के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैंl एक महिला पटवारी ने जज के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया हैl युवती ने आरोप लगाया है कि अजयगढ़ में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण कियाl
रीवा जिले के मानस नगर निवासी एक महिला पटवारी ने अजयगढ़ में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज सोनी पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया हैI पुलिस ने युवती की शिकायत पर बलात्कार तथा दहेज की धाराओं के तहत अजयगढ थाने में मामला दर्ज कर लिया है|
युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि साल 2015 में परिवार वाले छतरपुर निवासी मनोज सोनी के घर रिश्ता लेकर गए थेI जिसके बाद मोबाइल नंबर का आदान प्रदान हुआ और इस तरह बात होने लगीI इसके बाद मनोज सोनी रीवा कलक्ट्रेट में मुझे देखने आया और पसंद किया और शादी की बात आगे बढ़ाने को कहाI जिसके बाद जुगल किशोर मंदिर बुलाया और मिलने पर कहा कि मेरे लिए अन्य रिश्ते भी आ रहे हैं 50 लाख रुपए दहेज़ में दे रहे हैंl
इस सम्बन्ध में तुम अपने पिताजी से बात करोI इसके बाद मनोज के बुलाने पर अजयगढ़ पहुंची जहां शादी का भरोसा दिलाकर उन्होंने मेरी मर्जी के विरुद्ध सम्बन्ध बनायेI युवती ने शिकायत में बताया कि इसके बाद शादी का पूर्ण भरोसा दिलाकर बार बार शारीरिक शोषण करता रहा और किसी और से शादी करने का शगुन ले लिया हैंIफिलहाल अजयगढ़ पुलिस ने युवती की शिकायत पर बलात्कार तथा दहेज की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया हैI मामले की जांच की जा रही हैI
No comments:
Post a Comment