| तुलाई टोकन न मिलने से नाराज किसानों ने शांतिदूत चैराहे पर किया चक्का जाम |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा। 2 दिन से कृषि उपज मंडी गाडरवारा में किसान अपना माल लेकर लाइन में लगा हुआ है। लेकिन कृषि उपज मंडी द्वारा तुलाइ ना होने एवं किसानों को ठोकर ना मिलने के कारण किसानों ने आज 3 बजे से शांतिदूत चैराहे पर चक्का जाम कर दिया एवं प्रशासन मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की चकाजाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा
और एसडीएम एवं तहसीलदार को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी सोनम जैन एवं तहसीलदार संजय नागवंशी मौके पर पहुंचे और किसानों से बात की लेकिन किसानों ने प्रशासन की मांग ना मानते हुए कहा कि जिनके पास टोकन है और जिनके पास टोकन नहीं है
उनका भी माल तुलना चाहिए एसडीएम महोदय एवं तहसीलदार अभी भी किसानों से बात कर रहे हैं लेकिन हल अभी भी नहीं निकला और चक्का जाम जारी है। शाम 7 बजे कृषि उपज मण्डी कार्यलय में दुसरी वार फिरसे प्रषासन एवं किसानो के बीच वातचीत हुई। जिसमें किसान सहमत हुए और उसके वाद किसानो के द्वारा चक्का जाम समाप्त किया गया।

No comments:
Post a Comment