चिराग यामाहा शोरूम पनागर जबलपुर मोटरसाइकिल चोर को दिया शरण, मैनेजर , मालिक स्वातंत्र फाइनेंसर व चोर कि हुई गिरफ्तारी |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
ढीमरखेड़ा. क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इमलैई मैं भूरेलाल राय की दिनांक 7-2-2019 को रात्रि लगभग 8:00 बजे दरवाजे के सामने खड़ी मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर.एम.पी.20 एम.बी. 0793 एन.एस.सी. स्प्लेंडर चोरी हो गई जिसकी जानकारी ग्राम में अपने मित्रों एवं ग्राम वासियों से ली गई
परंतु मोटरसाइकिल का पता न लगने पर भूरे राय द्वारा दिनांक 8-2- 2019 को थाना ढीमरखेड़ा पहुंचकर चोरी की शिकायत की गई पुलिस विभाग द्वारा मामले को जांच में लिया गया आखिरकार राय ने ग्राम में ही सघन जानकारी जुटाने लगा।
सूत्रों से जानकारी मिली की ग्राम का संदेही व्यक्ति रविंद्र बर्मन उसी रात्रि से ग्राम में देखने को नहीं मिला है शक के अनुसार क्षेत्र में बर्मन की जानकारी प्रारंभ की गई इसके चलते जानकारी मिली की रविंद्र न्यू यामाहा मोटरसाइकिल लिए ग्राम लालपुर में देखाई दिया है खबर मिलते ही भूरेलाल राय अपने सहयोगियों के साथ ग्राम लालपुर पहुंचे इन्हें देखते ही रविंद्र बर्मन मोटरसाइकिल छोड़कर पहाड़ी की ओर भागा एवं महुआ के पेड़ के ऊपर चढ़कर फांसी लगाने लगा यह देखकर ग्रामीणों ने उसे पेड़ से उतारकर तुरंत ढीमरखेड़ा थाने को सूचना दी गई एवं थाना ढीमरखेड़ा लाया गया
सूत्रों के अनुसार रविंद्र बर्मन ने बतलाया कि जो मोटरसाइकिल चुराई गई थी वह मोटरसाइकिल पनागर चिराग शोरूम में एक्स चेंज कर न्यू यामाहा मोटरसाइकिल लिया हूं वह मोटरसाइकिल पनागर एजेंसी में है। फाइनेंसर बृजेश कुशवाहा एवं वहां पदस्थ शैलेश चौधरी ने गाड़ी के कागजात बिना देखे पुरानी गाड़ी को एक्सचेंज कर न्यू यामाहा गाड़ी दे दी गई।
इस स्थिति को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि चिराग यामाहा शोरूम एजेंसी में चोरों को शरण दिया जाता है वहां पर पदस्थ कर्मचारी मालिक यह क्रत्य मैं लिप्त है। उप निरीक्षक हरदयाल सिंह द्वारा जांच कर रविंद्र बर्मन पर अपराध क्रमांक 52 धारा 379, 411 IPC एवं फाइनेंसर बृजेश काछी जबलपुर पनागर चिराग यामाहा एजेंसी पर धारा 411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। परन्तु मैनेजर शैलेश चौधरी व मालिक की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी ।क्या कारण हो सकता है
No comments:
Post a Comment