TOC NEWS
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपना 66वां जन्मदिन अपनी मां हीरा बा के साथ गुजरात के गांधीनगर में मनाया। अपनी मां के साथ खींची गई दो तस्वीरों को ट्विटर पर साझा करने के साथ मोदी ने लिखा, "मां का प्यार और आशिर्वाद जीवन का बुनियादी सार है।"प्रधानमंत्री ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का शुक्रिया अदा भी किया।
मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा, "मैं माननीय राष्ट्रपति जी का उनकी ओर से दी गई जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।" प्रधानमंत्री ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, "जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए मैं उपराष्ट्रपति अंसारी का आभारी हूं।"मोदी शुक्रवार रात को दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे।
वह देर शनिवार को लिमखेड़ा जिला जाएंगे और वहां पानी तथा सिंचाई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत 1,700 करोड़ रूपये है। इसके साथ ही लिमखेड़ा में मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और इसके बाद नवसारी के लिए रवाना होंगे। नवसारी में मोदी विकलांग बच्चों के लिए आयोजित एक सामाजिक अधिकारिता शिबिर (कार्यशाला) को संबोधित करेंगे। मोदी शनिवार शाम को सूरत के दौरे के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
No comments:
Post a Comment