Present by - Toc News
फिल्म के निर्देशक ने इमरान हाशमी को बताया कि ये एक रोमांटिक फिल्म होगी, तो पहले तो उन्होने हां कर दी, लेकिन जैसे ही हीरोइन का नाम बताया, इमरान बिदक गए।
बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से चर्चित हो चुके अभिनेता इमरान हाशमी को एक बड़े बैनर की फिल्म ऑफर की गई, लेकिन जैसे ही उनसे हीरोइन का नाम बताया गया वो गुस्सा हो गए और फिल्म करने से सीधे मना कर दिया। विश्वस्त सूत्र का कहना है कि फिल्म के निर्देशक ने इमरान हाशमी को बताया कि ये एक रोमांटिक फिल्म होगी, तो पहले तो उन्होने हां कर दी, लेकिन जैसे ही हीरोइन का नाम बताया, इमरान बिदक गए, उन्होने स्क्रिप्ट पढ़ने से ही मना कर दिया।
दरअसल एक बड़े फिल्म निर्माता इमरान के पास स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे थे, शुरुआत में तो इमरान हाशमी ने हामी भर दी थी, लेकिन जैसे ही पता चला कि उनके अपोजिट बॉलीवुड की बबली गर्ल आलिया भट्ट हैं, वो बिदक गए, उन्होने कहा कि आलिया मेरी कजिन हैं, और उनके साथ मैं किसी भी फिल्म में रोमांटिक रोल करने से परहेज करुंगा, इमरान का कहना है कि भाई-बहन की गरिमा बनाकर रखनी चाहिए।
इमरान हाशमी के इस जवाब के बाद फिल्म निर्माता को बेरंग ही वहां से लौटना पड़ा, सूत्रों का कहना है कि वो इमरान से थोड़े नाराज भी हो गए हैं।
लेकिन इमरान हाशमी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि इमरान का मानना है कि भाई-बहन का रिश्ता फिल्म से पहले है, उन्होने साफ तौर पर कहा कि वो आलिया के साथ किसी फिल्म में कोई रोमांटिक किरदार नहीं निभाएंगे।
इमरान हाशमी ने कहा कि हां अगर मौका मिला तो भाई-बहन या फिर दोस्त का किरदार निभाने को तैयार हूं।
मालूम हो कि आलिया भट्ट बॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी है, जबकि इमरान हाशमी महेश भट्ट के बहन के बेटे हैं। कहा जाता है कि बॉलीवुड में इमरान हाशमी को स्टेबलिश करने महेश भट्ट ने बड़ी भूमिका निभाई है, जबकि आलिया भट्ट भी एक के बाद एक हिट फिल्में देकर खुद को स्थापित कर लिया है।
“Disclaimer :”]हम हमारी वेबसाइट और उससे जुड़ी सोशल मीडिया के किसी भी पेज पर प्रदर्शित होने वाली तस्वीरों के लिए किसी प्रकार का दावा नहीं करते। इन तस्वीरों को भिन्न-भिन्न स्रोतों से लिया जाता है, जिन पर इनके मालिकों का अपना कॉपीराइट है। यदि आपको लगता है कि हमारे द्वारा इस्तेमाल की गई कोई भी तस्वीर कॉपीराइट का उल्लंघन करती है तो आप यहां अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
No comments:
Post a Comment