इंडिया टीवी के पत्रकारों से मारपीट, कॉलेज संचालक सहित तीन गिरफ्तार. कड़ी कार्यावाही हो: आइसना पत्रकार संगठन
Toc News @ Indore
मामला इंदौर का है जहाँ एक कॉलेज संचालक को पत्रकारों से मारपीट करने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना इंडिया टीवी के एमपी ब्यूरो पुष्पेंद्र वैद्य और उनके कैमरामेन प्रदीप त्रिवेदी के साथ हुई। वैद्य के मुताबिक़ चैनल द्वारा दिए गए असाइनमेंट पर वे रविवार को मॉडर्न मेडिकल कॉलेज में स्टोरी करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मेन गेट से अंदर दाखिल होने के बाद जब वे बिल्डिंग में प्रवेश कर रहे थे, तब उन्हें सिक्यूरिटी गार्ड ने रोका और संचालक डॉ. रमेश बदलानी के कॉलेज में आने के बाद अंदर आने का कहा।
गार्ड के कहने पर वे और कैमरामैन बिल्डिंग से बाहर कैंटीन के पास खड़े होकर डॉ. बदलानी का इंतज़ार करने लगे। थोड़ी देर बाद डॉ. बदलानी 3-4 लोगों के साथ कार से आए और उन्होंने आते ही बिना बोले हमारे साथ मार-पीट शुरू कर दी और उनका कैमरा, मोबाइल और कार की चाबियां छीन ली.ड्राईवर के कपड़े भी फाड़ दिए सूचना मिलने पर एडीशनल एसपी बिट्टू सहगल फ़ोर्स के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां से पुष्पेंद्र द्विवेदी और प्रदीप को छुडवाया। दोनों पत्रकारों का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है। पुष्पेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज के संचालक डॉ. रमेश बदलानी सहित आनंद वर्मा और हरीश बजाज को हिरासत में लिया है।
घटना को लेकर प्रदेश के पत्रकारों में भारी आक्रोश है. मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है. AIJ की लीगल सेल (विधिक सहायता मीटिंग ) ड्राफ्ट के तत्काल बाद हो रहे लंच पर ही आदरणीय पुष्पेंद्र जी वैद्य पर हुए हमले की जानकारी प्राप्त हुई,तत्काल सारे AIJ पदाधिकारी कनाड़िया पुलिस स्टेशन पहुचे csp तथा ti गोयल से AIJ संरक्षक जीतू सोनी जी, मार्गदर्शक आदरणीय श्री क्रांति जी चतुर्वेदी, विक्रम सेन, लीगल सेल के मुम्बई औरंगाबाद हाई कोर्ट एडवोकेट श्री प्रमोद पटेल, इंदौर हाई कोर्ट एडवोकेट श्री रोहित भाटी, श्री मनीष शर्मा , वरिष्ठ पत्रकार जोशी जी स्वदेश, AIJ पदाधिकारी श्री हेमंत गर्ग, विशालजी भावसार ने बात की।
पूरी ताकत से लीगल सेल ने क़ानूनी भाषा में बेहतर FIR करवाने में अपना योगदान किया। राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकारों का संगठन "आॅल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एेसोसिएशन" ( आइसना) के महासचिव विनय जी डेविड इस घटना का विरोध करते हुए ने कहा की पत्रकारों पर हमले को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. घटना के आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये मांग की है सही कार्यवाही नही होने पर *"आइसना"* विरोध प्रर्दशन करेगा. इंदौर मामले में हम नजर रखे हुए है. और सभी आरोपियों को सख्त सजा की मांग करते है
Toc News @ Indore
मामला इंदौर का है जहाँ एक कॉलेज संचालक को पत्रकारों से मारपीट करने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना इंडिया टीवी के एमपी ब्यूरो पुष्पेंद्र वैद्य और उनके कैमरामेन प्रदीप त्रिवेदी के साथ हुई। वैद्य के मुताबिक़ चैनल द्वारा दिए गए असाइनमेंट पर वे रविवार को मॉडर्न मेडिकल कॉलेज में स्टोरी करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मेन गेट से अंदर दाखिल होने के बाद जब वे बिल्डिंग में प्रवेश कर रहे थे, तब उन्हें सिक्यूरिटी गार्ड ने रोका और संचालक डॉ. रमेश बदलानी के कॉलेज में आने के बाद अंदर आने का कहा।
गार्ड के कहने पर वे और कैमरामैन बिल्डिंग से बाहर कैंटीन के पास खड़े होकर डॉ. बदलानी का इंतज़ार करने लगे। थोड़ी देर बाद डॉ. बदलानी 3-4 लोगों के साथ कार से आए और उन्होंने आते ही बिना बोले हमारे साथ मार-पीट शुरू कर दी और उनका कैमरा, मोबाइल और कार की चाबियां छीन ली.ड्राईवर के कपड़े भी फाड़ दिए सूचना मिलने पर एडीशनल एसपी बिट्टू सहगल फ़ोर्स के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां से पुष्पेंद्र द्विवेदी और प्रदीप को छुडवाया। दोनों पत्रकारों का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है। पुष्पेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज के संचालक डॉ. रमेश बदलानी सहित आनंद वर्मा और हरीश बजाज को हिरासत में लिया है।
घटना को लेकर प्रदेश के पत्रकारों में भारी आक्रोश है. मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है. AIJ की लीगल सेल (विधिक सहायता मीटिंग ) ड्राफ्ट के तत्काल बाद हो रहे लंच पर ही आदरणीय पुष्पेंद्र जी वैद्य पर हुए हमले की जानकारी प्राप्त हुई,तत्काल सारे AIJ पदाधिकारी कनाड़िया पुलिस स्टेशन पहुचे csp तथा ti गोयल से AIJ संरक्षक जीतू सोनी जी, मार्गदर्शक आदरणीय श्री क्रांति जी चतुर्वेदी, विक्रम सेन, लीगल सेल के मुम्बई औरंगाबाद हाई कोर्ट एडवोकेट श्री प्रमोद पटेल, इंदौर हाई कोर्ट एडवोकेट श्री रोहित भाटी, श्री मनीष शर्मा , वरिष्ठ पत्रकार जोशी जी स्वदेश, AIJ पदाधिकारी श्री हेमंत गर्ग, विशालजी भावसार ने बात की।
पूरी ताकत से लीगल सेल ने क़ानूनी भाषा में बेहतर FIR करवाने में अपना योगदान किया। राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकारों का संगठन "आॅल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एेसोसिएशन" ( आइसना) के महासचिव विनय जी डेविड इस घटना का विरोध करते हुए ने कहा की पत्रकारों पर हमले को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. घटना के आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये मांग की है सही कार्यवाही नही होने पर *"आइसना"* विरोध प्रर्दशन करेगा. इंदौर मामले में हम नजर रखे हुए है. और सभी आरोपियों को सख्त सजा की मांग करते है
No comments:
Post a Comment