TOC NEWS
नरसिंहपुर / नरसिंहपुर जिलें के जागरूक नागरिकों द्वारा नरसिंहपुर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर जनता के साथ पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा की जा रही मनमानी, तानाशाही को उजागर किया.
जागरूक नागरिक द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन में बताया की देश में इस निर्णय से आम नागरिकों को भीषण दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा है वहीँ रसूखदार पम्प मालिको के पंपों पर आम आदमी जब अपनी गाड़ी में पेटोल डलवाने जाता है तो पम्प में खड़े कर्मचारियो द्बारा मनमाने रवैये से 500 रु का पेटोल डालने को कहा जाता है और जब आमआदमी 50 या 100 रु का पेटोल ड़ालने को कहता है तो उसके साथ अभद्रता की जाती है और खुल्ले के नाम पर आम आदमी से पुरे 500 रु का पेटोल ड़ालने का दबाव बनाया जाता है मज़बूरी में आमआदमी को पुरे 500 रु का पेटोल डलवाना पड़ता है .
कई बार उपभोक्ताओं को कम व मिलावटी पेट्रोल दिया जाता है. जिस पर जिम्मेदार अधिकारीयों को शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं होती है.
इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया.
ज्ञापन सौंपते समय अभय बानगात्री, जगदीश पटेल, अस्स नेमा, अभय बानगात्री, शेलेन्द्र जाट, मंजीत छाबड़ा, महेश रैकवार, देवीप्रसाद कहार, राजेश चौरसिया, संदीप, नारायण महोबिया, ललित श्रीवास्तव, सुबोध नामदेव, विवेक बानगात्री, राकेश ठाकुर, भैयालाल ठाकुर, सत्यनारायण श्रीवास्तव, विजय पटले, डालचंद्र मेहरा इत्यादि नरसिंहपुर के जागरूक नागरिक उपस्थित रहें.
No comments:
Post a Comment