TOC NEWS @ तुलाराम बेमन, पिपरिया
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान कभी सबके मामा बन रहे हैं, और कभी लोगों को " मामा " बना रहे है !!! श्री चौहान " म प्र को भारत का स्वर्णिम प्रदेश और विकास में अग्रणी बताने के नाम पर- जरूर "मामा" बना रहे हैं। क्योंकि ग्रामों और ग्रामीणों की दुर्दशा, आज भी (भाजपा के 13 वर्षों के शासन के बावजूद) यथावत ही है।बल्कि अनेक ग्रामों में विकास,मार्ग,नालियाँ,शमशान घाट,कम्युनिटी हाल , शौचालय और पेयजल जैसी मूलभूत जरूरतों की सुविधा तक न होना शर्मनाक है।
सम्पूर्ण क्षेत्र में-छोटे घास, शमशानघाट सहित, विभिन्न " शासकीय भूमियों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण करवाने के लिए कुख्यात " (क्योंकि इन्हें मुख्य सड़क पर हुआ अतिक्रमण तक नजर नहीं आता) "राजस्व विभाग की लापरवाही और शासन की घोर उपेक्षा के कारण"-भाजपा के प्रभाव क्षेत्र वाली, ग्राम पंचायत, पनारी के अंतर्गत आने वाले, ग्राम-मौआखेड़ा में- तो छोटे घास, चारागाह और शमशान घाट तक की भूमि गायब है !!! (भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री श्रीपाद जोशी और श्री अशोक जोशी का साम्राज्य कहलाने वाले) ग्राम पनारी और मौआखेड़ा में ग्राम और ग्रामीणों की दुर्दशा घोर आश्चर्यजनक है !!!
परिणामस्वरूप, 14 दिसंबर 2016, बुधवार को मौआखेड़ा के ग्रामीणों को, दौलतसिंह मेहरा का अंतिम संस्कार गाँव से 1 कि मी दूर एक किसान के खेत के पास, नाले में करने को विवश होना पड़ा !!! ग्रामीणों ने बताया कि-"यह विवशता ही हमारी नियति बन चुकी है।क्योंकि मौआखेड़ा में न शमशान घाट है और न शमशान घाट के लिए कोई रास्ता है" !!!
प्रश्न यह है कि -क्या मौआखेड़ा में कोई भी शासकीय भूमि नहीं है ? मान लीजिये , अगर, मौआखेड़ा में कोई शासकीय भूमि नहीं भी है -तो क्या शासन,ग्राम पंचायत या जिम्मेदार अधिकारियों का कोई कर्तव्य नहीं है ? क्या " प्राब्लम किलर्स " और जनहित को समर्पित कलेक्टर श्री लवानिया और एस डी ओ श्री राजेश शाही मौआखेड़ा की मुसीबतों पर ध्यान देकर, ग्रामीणों को राहत,रास्ता और शमशानघाट दिलायेंगे ? -
No comments:
Post a Comment