उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जो निर्माण कार्य किसी कारण से लंबित हैं अथवा अब तक प्रारंभ नहीं हुये हैं, उनमें संबंधित कठिनाईयों का निराकरण कर कार्य अविलम्ब प्रारंभ कराये जावें। निर्माण कार्यों में देरी होने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। टेंडर स्वीकृति के बावजूद लम्बे समय तक कार्य शुरू नहीं करने वाले अथवा निर्माण कार्यों में हीलाहवाली करने वाले संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में विभिन्न विभागों के अंतर्गत स्वीकृत, अप्रारंभ, प्रगतिरत और पूर्ण निर्माण कार्यों की कलेक्टर ने कार्यवार समीक्षा की। सड़क, स्कूल एवं छात्रावास भवन, स्टेडियम, खेल मैदान, पुल- पुलिया, नहर, मार्ग उन्नयन, विभिन्न भवन, ग्रामीण सड़क, हाट बाजार, विद्युत आपूर्ति आदि से संबंधित निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल, एस.डी.एम. डी.एस. तोमर, जी.एस. धुर्वे एवं मो. शाहिद खान, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जी.एस. खटीक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग व्ही.के. खंडेलवाल, कार्यपालन यंत्री बरगी (एन.व्ही.डी.ए.) बी.के. सराफ, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. मेहर और निर्माण विभागों समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि नमामि देवि नर्मदे- नर्मदा सेवा यात्रा से संबंधित जिले के विभिन्न मार्गों की मरम्मत एवं पेचवर्क के कार्य प्राथमिकता से कराये जावें। सड़क निर्माण संबंधी कार्यों में भू- अर्जन अवार्ड पारित होने के बाद यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें। भू- अर्जन और भुगतान संबंधी लंबित मामलों का निराकरण शीघ्रता से करायें। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत रोड निर्माण से संबंधित लंबित भू- अर्जन के मामलों का निराकरण संबंधित एस.डी.एम. और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी करें। इसके लिए बेहतर समन्वय से कार्य में तेजी लायें और प्रगति की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करें। जिन सड़कों के लिए भू- अर्जन हो चुका हैै, उनमें निर्माण कार्य तत्काल आरंभ करायें। अतिक्रमण के कारण रूके निर्माण कार्यों में संबंधित तहसीलदार समक्ष में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
पी.आई.यू. से संबंधित निर्माण कार्यों की प्रगति पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई। विभिन्न कारणों से अब तक अप्रारंभ निर्माण कार्यों को अविलम्ब शुरू कराने के कड़े निर्देश कलेक्टर ने दिये। पी.आई.यू. संबंधी विभिन्न निर्माण कार्यों में विलम्ब होने, विभागीय उदासीनता और बैठक में निर्माण कार्यों से संबंधित जानकारी संतोषजनक तरीके से प्रस्तुत नहीं कर पाने पर कलेक्टर ने पी.आई.यू. के एस.डी.ओ. श्री जैन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की अद्यतन वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत किया जावे। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लंबित कार्यों का लगातार फालोअप करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत निर्माण कार्य के लिए उपयुक्त भूमि के चयन में जिला संयोजक द्वारा विलम्ब करने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की और एस.डी.एम. से सम्पर्क कर शीघ्रता से आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये।
\
बरगी नहर परियोजना से संबंधित कार्य गुणवत्तायुक्त तरीके से करने पर कलेक्टर ने विशेष जोर दिया। उन्होंने नहरों की सफाई, मेन्टेनेंस, जीर्णोद्धार, मरम्मत आदि से संबंधित कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment