TOC NEWS
इंदौर। एक युवती के सपने इस तरह चकनाचूर होंगे, किसी ने सोचा तक नहीं था। नौकरी मिलने की खुशी में वह दोस्तों के साथ कार में पार्टी मना रही थी। सुबह हुई तो कार में ही उसकी मौत हो चुकी थी। यह पता नहीं चल पा रहा है कि रातभर क्या हुआ। दोनों पुरुष दोस्त तो ठीक हैं, लेकिन युवती की मौत हो चुकी थी।
रातभर कार शहर की सड़कों पर घूमती रही। सभी शराब पीते रहे। युवती के दोस्तों के मुताबिक जब सुबह हुई तो हमने उसे जगाया। नहीं जागने पर देखा कि उसकी सांसे रुक गई हैं। ऐसे में तुरंत उसे थाने पर ले गए। बाद में डॉक्टरों ने बताया कि युवती की मौत हो चुकी है।
पुलिस के मुताबिक युवती की नौकरी लगनेवाली थी। ऐसे में वह अपने घऱवालों से यह कह कर निकली कि पार्टी मनाने जा रही है दोस्तों के साथ। युवती बाणगंगा इलाके की रहनेवाली है। उसके एक दोस्त के नाम मनोज वाधवानी है और दूसरे का जयकिशन। इसमें सोमवार की रात वह मनोज की कार में अपने घऱ से निकली थी।
मनोज ने बताया कि हमने राजेद्र नगर वाइन शॉप से शराब खरीदी। फिर रातभर कार से शहर में घूमते हुए शराब पीते रहे। बाद में युवती को नींद आ गई। फिर, वह कार में ही सो गई। मंगलवार सुबह में पता चला कि वह बेहोश है। इसके बाद उसकी जाँच की गयी तो उसकी सांसे बंद हो चुकी थी।
इसे भी पढ़ें - राष्ट्रीय राजमार्गों के 500 मीटर के दायरे में नहीं होगी शराब की बिक्री: उच्चतम न्यायालय
इस संबंध में द्वारकापुरी थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने बताया कि मनोज औऱ जयकिशन दोपहर में घबराकर कार सहित थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने आशंका जताई है कि अत्यधिक शराब पीने की वजह से ही मौत संभव है।
युवती महेश नगर की रहनेवाली है। मनोज वाधवानी व्यापारी है औऱ सुदामा नगर में रहता है। जयकिशन कैट में फैब्रिकेशन करता है। फिलहाल, पुलिस ने मनोज और जयकिशन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
युवती महेश नगर की रहनेवाली है। मनोज वाधवानी व्यापारी है औऱ सुदामा नगर में रहता है। जयकिशन कैट में फैब्रिकेशन करता है। फिलहाल, पुलिस ने मनोज और जयकिशन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें - राजीव गांधी हत्याकांड की फाइल क्या फिर खुलेगी? तय करेगा सुप्रीम कोर्ट
TOC NEWS को हर जिले, तहसील में रिपोर्टर, संवाददाता की आवश्यकता हैं रिपोर्टर, संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें : -
9893221036 , 9009844445