
उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक होते एनकाउंटर अब सवालों के घेरे में भी आ रहे हैं. दरअसल, झांसी पुलिस और एक कुख्यात बदमाश लेखराज के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें लेखराज को एनकाउंटर से बचने के लिए SHO, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय दुबे और बबीना से बीजेपी एमएलए राजीव सिंह को मैनेज करने की सलाह दे रहा है.
इस वायरल ऑडियो में झांसी के मऊरानीपुर थाने के प्रभारी सुनीत कुमार और लेखराज के बीच जो बातें हो रही हैं वो पुलिस, राजनीति और अपराधियों के बीच के रिश्ते को उजागर करती हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि अभी हाल ही में पुलिस और लेखराज के बीच मुठभेड़ हुई थी लेकिन उस मुठभेड़ में लेखराज भागने में कामयाब रहा था. लेकिन वायरल ऑडियो में सबसे चौंकाने वाली बात जो सामने आई है वो ये कि एनकाउंटर में लेखराज भागा नहीं था, बल्कि पुलिस ने ही उसे भागने का मौका दिया था.
ऑडियो में थाना प्रभारी सुनीत कुमार हिस्ट्रीशीटर लेखराज से कह रहा है लेखराज इसलिए बच गया क्योंकि एनकाउंटर के वक्त पुलिस जानबूझकर हथियार लेकर नहीं, बल्कि खाली हाथ ही गई थी.
झांसी में दारोगा के वायरल ऑडियो से खुल गया योगी के एनकाउंटर का सच! एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में कथित रूप से एक इंस्पेक्टर वांटेड क्रिमिनल से एनकाउंटर करने के लिए जानकारी दे रहा है। कथित ऑडियो में पुलिसकर्मी बता रहा है कि पुलिस उसका एनकाउंटर करना चाह रही है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पुलिस सच में एनकाउंटर कर रही है या सरकार के दबाव में अपराधियों को ठिकाने लगा रही है। ये ऑडियो झांसी पुलिस का बताया जा रहा है|
थाना प्रभारी सस्पेंड
हालांकि TOC NEWS इस ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में झांसी के एसएसपी ने सुनीत कुमार को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
समाचार चैनल आजतक पर चले, करीब 8 मिनट 33 सेकंड के इस ऑडियो में सुनीत कुमार कहता सुनाई दे रहा है कि लेखराज तुम पर करीब 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, ऐसे में एनकाउंटर के लिए सबसे फिट केस हैं आप यूपी में, अगला नंबर आपका ही है. राज्य में बीजेपी की सरकार है, अब आपकी मदद कौन करेगा ये आप जानो. आप अपने आप को कैसे बचाते हो ये आप समझो. अब सरकार के हिसाब से सिस्टम को देखते हुए अपना काम कीजिये.

No comments:
Post a Comment