TOC NEWS @ http://www.tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी : 9993159460
- पुलिस प्रशासन नहीं रोक पाई धारा 144 का उलंघन
- हजारों की तादाद मे लोग सड़क पर उतरे
दरअसल मे अनुसूचित जाति जनजाति संसोधन अधिनियम के खिलाफ बीना शहर पूरी तरह बंद रहा।लोग दिन भर रोजमर्रा की चीजों के लिये परेशान होते नजर आये। यहां तक की प्रायबेट स्कूल,हॉस्पिटल,पेट्रोल पंप भी बंद नजर आये। हजारों की संख्या मे लोग सड़क पर उतर आये। पूरे शहर मे हजारों लोगो ने रैली निकाली।
जिसकी बजह से पुलिस प्रशासन और प्रदर्शन कारियो झड़प हो गई।एससी एसटी के संसोधन का विरोध कर रहे हजारों लोगो की भीड़ मे पुलिस प्रशासन बोना नजर आया। पुलिस प्रशासन की लाख समझाईस के बाद भी लोग प्रदर्शन करते रहे।जबकि शहर मे धारा १४४ लागू है उसके बाबजूद भी पुलिस और प्रशासन धारा १४४ के उलंघन को रोकने मे पूरी तरह नाकाम रही। हांलाकि बीना शहर के अधिकांश वर्गों के हजारो लोगो ने एससी एसटी एक्ट के संसोधन के विरोध मे हिस्सा लिया।
और रैली के बाद हजारो लोगों ने सर्वोदय चौराहे पर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ग्यापन सोंपा। ग्यापन मे कहा गया है कि एससी एसटी एक्ट मे सरकार द्वारा किये गये संसोधन को निरस्त कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित एक्ट को लागू किया जाये। हालांकि बीना बंद को लेकर चप्पे चप्पे मे पुलिस बल मौजुद रहा। मौके पर एसडीओपी रक्षपाल यादव एसडीएम डीपी दुवैदी,बीना थाना प्रभारी ग्यानेंद्र सिंग,आगासोद थाना प्रभारी नैना पटेल सहित कई थानो के पुलिस अधिकारी औेर बड़ी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment