नेशनल लोक अदालत |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, . जिले में नेशनल लोक अदालत 8 दिसम्बर को आयोजित की जायेगी, जिसके लिए 25 खंडपीठों का गठन किया गया है। खंडपीठों में क्रमश: पीठासीन अधिकारी, अधिवक्ता एवं समाजसेवी को शामिल किया गया है।
इस सिलसिले में सिविल न्यायालय नरसिंहपुर के अंतर्गत खंडपीठ क्रमांक एक में पीठासीन अधिकारी आरके नागपुरे जिला न्यायाधीश, अधिवक्ता रामगोपाल नेमा और समाजसेवी डॉ. अनंत दुबे को, खंडपीठ क्रमांक दो में एसके पांडे प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भानू प्रकाश श्रीवास्तव व पंकज नेमा को, खंडपीठ क्रमांक तीन में किरण सिंह द्वितीय अपर जिला/ सत्र न्यायाधीश, एएम खान एवं चंद्रशेखर साहू को, खंडपीठ क्रमांक 4 में विवेक पटैल तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चौ. मुकेश शर्मा एवं संध्या कोठारी को,
खंडपीठ क्रमांक 5 में केएन अहिरवार चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नीलाम्बर सिंह पटैल एवं मुकेश सराफ को, खंडपीठ क्रमांक 6 में अजय कुमार चौहान तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- एक एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्रमोद दुबे एवं सुभाष गुप्ता को, खंडपीठ क्रमांक 7 में कमलेश साहू प्रथम व्यवहार न्याया. वर्ग- दो एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नरेन्द्र रघुवंशी एवं प्रमेश शंकर शर्मा को, खंडपीठ क्रमांक 8 में रूचि गोलस द्वितीय सिविल जज वर्ग- दो एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, अजय ताम्रकार एवं उजालासिंह नारौलिया को,
खंडपीठ क्रमांक 9 में स्वप्न श्री सिंह तृतीय सिविल जज वर्ग- दो एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, लाल साहब पटैल एवं प्रवीणा गोस्वामी को, खंडपीठ क्रमांक 10 में देवरथ सिंह पंचम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग दो एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, देवेन्द्र पटैल एवं सरदार सिंह पटैल को, खंडपीठ क्रमांक 11 में अनुदिता चौरसिया चतुर्थ, अति. व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- दो एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, देवेन्द्र गोस्वामी एवं संजय साहू को और खंडपीठ क्रमांक 12 में वेदप्रकाश सगर, पंचम अति. व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- दो एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, संजय नेमा एवं भरत पटैल को शामिल किया गया है।
सिविल न्यायालय गाडरवारा के अंतर्गत खंडपीठ क्रमांक 13 में पीठासीन अधिकारी मंजू चतुर्वेदी द्वितीय अपर जिला/ सत्र न्याया., अधिवक्ता शीलिमा कठल एवं समाजसेवी यशोदा गुप्ता को, खंडपीठ क्रमांक 14 में दीपक शर्मा तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अनिल शर्मा व बसंती पालीवाल को, खंडपीठ क्रमांक 15 में हरिओम अतलसिया चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दामोदर साहू एवं लता पांडे को, खंडपीठ क्रमांक 16 में उर्मिला यादव प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- एक एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, संतोष विश्वकर्मा एवं किरन नायक को, खंडपीठ क्रमांक 17 में पंकज जायसवाल द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- एक एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, गोपाल मेहरा एवं ओपी मूदड़ा को,
खंडपीठ क्रमांक 18 में मुकेश कुमार शिवहरे द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- दो एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुनील गूजर एवं डॉ. अजय जयसवाल को, खंडपीठ क्रमांक 19 में पुष्पा तिलगाम प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- दो एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, चित्रा कुर्डे एवं देवीसिंह चौधरी को, खंडपीठ क्रमांक 20 में शीला मैना तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग- दो एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, रानी हरदेनिया एवं कामिनी निगम को, खंडपीठ क्रमांक 21 में सोनम शर्मा प्रव्यन्या. वर्ग- दो गाडरवारा के न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश, अंजना मालवीय एवं संजय राजकुमार को शामिल किया गया है।
नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर की खंडपीठ क्रमांक 22 में पीठासीन अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अधिवक्ता लखन सोनी और समाजसेवी मंजू कठल को शामिल किया गया है। नगर पालिका परिषद गाडरवारा की खंडपीठ क्रमांक 23 में पीठासीन अधिकारी संजय बाबू घाटोडे प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अधिवक्ता संजीव कटारे और समाजसेवी मीनेन्द्र डागा को शामिल किया गया है।
पुलिस परामर्श केन्द्र नरसिंहपुर की खंडपीठ क्रमांक 24 में पीठासीन अधिकारी पूजा बघेल पुलिस परामर्श केन्द्र, अधिवक्ता मोहिनी रजक और समाजसेवी डॉ. रामप्रकाश कौरव को शामिल किया गया है। पुलिस परामर्श केन्द्र गाडरवारा की खंडपीठ क्रमांक 25 में पीठासीन अधिकारी अंजलि दुबे पुलिस परामर्श केन्द्र, अधिवक्ता सुधीर सोनी और समाजसेवी उमा ठाकुर को शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment