प्रतिनिधि/ उदय सिंह पटेल (सिहोरा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 9329848072
प्रतिनिधि से संपर्क:- 9329848072
खितौला पुलिस चौकी के अन्तर्गत हिरन नदी के पास एक रेत ठेकेदार एवं उसके साथी पर कुछ नकाबपोशों ने कातिलाना हमला किया। इस हमले में रेत ठेकेदार एवं उसके साथी को संघातक चोटें पहुंची, जिन्हें जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया है। इस वारदात की सूचना पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। खितौला पुलिस के अनुसार बरा मोहल्ला निवासी अजय उर्फ बेटू शर्मा हिरन नदी में रेत निकालने का ठेकेदार है। विगत सप्ताह 11 अक्टूबर रात 11.30 बजे वह अपने साथी अमित गर्ग के साथ खितौला बस स्टेण्ड पान खाने जा रहा था, रास्ते में शिवम लाज के पास एक सफेद इंडिका कार ने ओवर टेक कर उन्हें रोक लिया। उल्लेखनीय है कि कार से 4-5 नकाबपोश बाहर निकल कर बिना कुछ बातचीत किये ठेकेदार बेटू और उसके साथी अमित गर्ग को घेर कर पीटा और चाकू से मारकर दोनों को घायल कर दिया। इस हमले से बेटू और उसके साथी अमित दोनों गंभीर रूप ये घायल हो गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिस कारण हमलावर नकाबपोशों ने हवाई फायरिंग कर घटना स्थल में दहशत फैलाई और कार पर बैठ सभी हमलावर तुरंत सिहोरा की तरफ भाग गये। घायल अजय शर्मा और अमित गर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने धारा 336, 394, 506,एवं 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया है। और फरार अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment