नियम को ताक पर रख कर खोद डाली खदानें
क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी//टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 8349195585
toc news internet channal
कटनी मे अवैध उत्खन्न काफी छापेमारी हुई नवागत एस. डी. एम. नायक ने ताबड़ तोड़ छापेमारी करके. अवैध उत्खन्न करने वालों की कमर तोड़ दी गई एंव आयरन ओर बक्साइड की अवैध उत्खन्न एंव भण्डारण मे रोक लगा दी गई एंव राजस्व की चोरी करने वालो के होसले पस्त कर दिये गये। इसी तरह पडरिया ग्राम पंचायत, मुख्य खदान रेल्वे, क्रांसिगं से लगी जमीन पर दी गई।
नियम को ताक पर रख कर स्वीकृत की गई खदान
सभी के लिए नियमों को जैसे है तो किसी एक व्यक्ति को मुख्य की खदान सेन्सन क्योकि सारे नियम किसी कद्दावर नेता के बोलने पर किसी व्यक्ति विशेष के लिए नियम को तोडक़र मुरूम की खदान पास की गई आखिर ऐसा क्यों किया गया। समझ के परे है।
पुर्व एस. डी. एम कि गई थी शिकायत
बच्चू निशाद की पडरिया मुरूम खदान कि शिकायत टाइम्स ऑफ क्राइम के रिपोर्टर ने वहॉ खदान में चल रहे कार्यो को देखकर पूर्व एस. डी. एस. भारद्वाज को फोन पर बताया था कि खदान का कुल रकवा एक हेेक्टेयर है, परन्तुू इस खदान को एक हेक्टेयर की जगह तकरीबन ढाई हेक्टेयर खोद दी गई तथा काम चल ही रहा बन्द होने का नाम ही नही ले रहा। उस वक्त की कोई कार्यवाही नही की गई। इससे साफ जाहिर होता है। कि पार्टी विशेष को आत्याधिक महत्वता दी जाती है। जिस किसी अधिकारी को इस पर कार्यवाही करने कि शिकायत की जाती है तो अधिकारियो के पास पहले नेताओ के फोन आ जाते है, यही वजह हे कि अगर कोई अधिकारी कार्यवाही करने की पहल करता है तो उस अधिकारी के तबादला हो जाता है और यही वजह है कि इस अवैध उत्खन्न एंव भण्डारण करने वालों के होसले बुलन्द रहते है।
नेता गिरी मे आज भी चल रहा है बेधडक़ काम
बच्चू निशाद जिसके नाम पर मुरूम खदान स्वीकृत हुई, ये बी.जे.पी . के पार्टी के प्रार्षदो नेता भी है। बच्चू निशाद के नाम से खदान स्वीकृत हुई परन्तु मुरूम का उत्खन्न कोई ओर कर रहा है। जिसमें कि पूर्व रूप से अवैध है।
बिना पिटपास के भेजी जाती हे मुरूम
बच्चू निशाद की खदान से जो मुरूम निकलती है एंव डम्फर मे लोड होकर जहॉ भी भेजी जाती है। उस मुरूम का कोई लेखा जोखा नही होता है। और न किसी प्रकार दर्शाया जाता है। बिना पिटपास के मुरूम की खुदाई करके डुलवाई जाती है। जिससे राजस्व विभाग को भारी नुकसान होता है। आज एक साल से मुरूम खदान स्वीकृत है। जिसमें न तो पिटपास है। और न ही खदान के पास लेखा जोखा पहुचाया जाता है कमीशन। बच्चू निशाद जो कि भाजपा के पार्षद है। उन्होंने नेता से मिलकर और अधिकारियों से सामान्जस बनाकर मुरूम की खदान अपने नाम पर पास करवा कर खदान कमीशन पर किसी और व्यक्ति को दे दी गई है। जो कि महीनों में अच्छी खासा कमीशन आ जाता है। परन्तु राजस्व विभाग का कितना नुकसान हो रहा है। इसका अनुमान सिर्फ राजस्व विभाग एंव खनिज अधिकारी ही बता सकता है। इतना था कहना
जब पूर्व एस. डी. एम. छवि भारद्वाज से बात की गई थी जो इन्होंने कहा था कि मुझे में जानकारी है। बच्चू निषाद की मुरूम खदान ग्राम पंचायत पडरिया मे चल रही है। जो कि प्रसारण के द्वारा स्वीकृत है। परन्तु ये नही पता था कि इन्होंने कुछ ज्यादा हिस्सा भी खोद दिया है अर बिना पिटपास के मुरूम ढोई जो रही है। मै जॉच करवाती हूॅ। परन्तु उसकी जॉच हुई पर नहीं इसकी खबर किसी को नहीं है।
No comments:
Post a Comment