जिला प्रतिनिधि // डी. जी. चौरे (बालाघाट//टाइम्स ऑफ क्राइम)
जिला प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
बालाघाट . लालबर्रा थाना अंतर्गत चार लोगो की सनसनी खेज मामले में दो आरोपियों ने आज न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया लालबर्रा पुलिस ने दोनो पिता पुत्र को पांच दिन की पुलिस रिमाड पर ले लिया है। वारासिवनी की विद्धवान अदालत में अपने अधिवक्ता के मार्फत भागवत ठाकरे 65 वर्ष और उसके पुत्र किशन ठाकरे 26 वर्श ने न्यायालय श्रीमति सुमन उइके न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी की अदालत में आत्म समर्पण किया ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय से 45 कि.मी. दूर लामता थानान्तर्गत चरेगांव पुलिस चौकी के समीप महकारी नदी के घने जंगल में स्थित नहर पुलिया के नीचे दफनायी गई एक ही परिवार के चार लोगो का शव पुलिस ने सोमवार 11 अक्टूंबर की सुबह बरामद किया। यह घटना 16 कि.मी.की दूरी पर लालबर्रा थानान्तर्गत ग्राम पिपरिया घनाराम ठाकरे उसकी पत्नि संजना बाई साला अरूण राहंगडाले सास ममता राहगडाले गत 4 अक्टूबर लापता थे मृतको में श्रीमति संजना बाई गर्भवती थी महकारी नदी नहर पुलिया के नीचे नदी के रेत में घनाराम ठाकरे और उसकी पत्नि की लाशें रेत में दफ न पायी गई वही सास और साले की लाश को अलग-अलग बोरो में बंद कर दफनाया गया था ज्ञात हो कि लवेरी (चरेगांव) के जंगल में महकारी नाले में एक चरवाहा मवेशियों को पानी पिलाने गया था उसने रेत में कुत्तो द्वारा लाश को खोदते हुये देखा जिस पर इसकी सूचना गांव के कोटवार को दी कोटवार ने लामता थाने में सूचना दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई सूचना मिलते ही इन चारो लाशो को अपने कब्जे में लिया और उनका विधिवत पोस्टमार्टम करवाये जाने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया। जिला प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
सौतेले भाई से था विवाद
ग्रामीणों के अनुसार घनाराम ठाकरे का उसके पिता भागवत प्रसाद ठाकरे और उस सौतेले भाई किशन ठाकरे के साथ जमीन को लेकर हमेशा विवाद होता था घनाराम ठाकरे,भागवत ठाकरे की पहली पत्नि का पुत्र था तथा किशन ठाकरे दूसरी पत्नि का उत्पन्न पुत्र है वर्तमान में भागवत अपने दूसरे पुत्र किशन के साथ रहता हैं घनाराम ठाकरे को भागवत ठाकरे कोई हिस्सा नही देना चाहता था इस वर्ष धनाराम ठाकरे ने पैतिृक सम्पति पर अपना भी हक मानते हुये न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था तथा वह अपने परिवार के साथ ग्राम पिपरिया स्थित मकान में रहना प्रांरभ किया और खेत में परिवार के साथ ग्राम पिपरिया स्थित मकान में रहना प्रांरभ किया और खेत में अपना हिस्सा भागवत और सौतेले भाई के साथ विवाद ही हुआ था
पिता पुत्र ने नकारा हत्या का आरोप
इस मामले में पिता भागवत ठाकरे 65 वर्श और पुत्र किशन ठाकरे 26 वर्ष ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में कुछ भी जानकारी नही हैं। ग्रामीणों की ओर से कोई साजिश उनके खिलाफ रची जा रही है उन्हें बाहर ही बाहर यह पता चला कि उनके खिलाफ माहौल तैयार हो गया हैं। किषन ने बताया कि उसके पिता भागवत की तबियत खराब थी जिसका वह इलाज करवा रहा था पुलिस के डर से उन्होने न्यायालय के समक्ष अपने आप को सलेंडर किया है वह निर्दोष है मृतक के पिता ने बताया कि प्रापर्टी को लेकर किसी प्रकार का विवाद नही था। उसने अपनी सम्पत्ति का बटवारा पहले ही कर दिया था।
सशर्त मिला रिमाण्ड
थाना प्रभारी टी.सी.पवार ने बताया कि उन्हें पांच दिन का रिमांड प्रदान किया गया है इन पांच दिनों में सलेंडर हुये आरोपियों से पूछताछ करेंगें उन्होने फिलहाल स्पष्ट नही किया कि इस मामले में कितने लोग आरोपी हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियो से मौका ये वारदात पर किस तरह का घटना क्रम हुआ है। सीन ऑफ क्राइम के बारे में पूरी तकहीकात की जायेगी वही किन घातक आयुधों का इस्तेमाल किया गया था। लाश को किस वाहन से ले जाया गया था। वही इस गंभीर कृत्य में कौन-कौन संलिप्त थे इन सबकी समरी तैयार करेंगें उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस रिमाण्ड में काफ ी कुछ खुलासा हो सकता हैं उन्होने उम्मीद जताई कि पुलिस को सहयोग करने में आरोपी ने पूर्ण सहयोग करना चाहिए थाना प्रभारी श्री पवार ने खुलासा किया कि वारदात पिपरिया में उनके निवास पर ही अंजाम दिया गया उसके बाद ही लाश को अन्यत्र दफनाने का कार्य किया गया हैं अब वक्त बतायेगा कि पुलिस कहां तक सफ लता हासिल करती है।
No comments:
Post a Comment