ब्यूरो प्रमुख// राजीव जैन (गाडरवारा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
गाडरवारा तहसील में त्यौहार आते ही नगर की सारी व्यवस्था सारी अस्त-व्यस्त नजर आती है। शिवालय चौक मैन मार्केट में टूव्हीलर व फोर व्हीलर गाडिय़ां ही गाडिय़ां मेन मार्केट में खड़ी नजर आती है। सजी सजी दुकानों के सामने नगर में ट्राफिक पुलिस नजर तक नही आते ना ही रोड पर गाडियों के चालान तक नही काते जाते है। ड्राइवरों द्वारा बीच सडक़ पर गाड़ी खड़ी करके अपना काम करने चले जाते है । जिससे कि यातायात में बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। जब त्यौहारों में अति से ज्यादा भीड़ होने पर ट्राफिक पुलिस द्वारा वाहनो को सही जगह पर खड़े करवाने व व्यवस्था बनवाने का काम होता है। तभी ट्राफिक पुलिस वाले नजर नहीं आते आखिर क्यों।
No comments:
Post a Comment