क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी//टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 8349195585
toc news internet channal
कटनी . शहर में इस समय दीपावली की तैयारिया जोरो पर है। शहर की सारी दुकानों में आकषर्ण ही आकषर्ण दिखता है सभी वर्ग के व्यक्ति खरीददारी करने शहर की दुकानों में जाते है परन्तु इन ग्राहको को नही मालूम की कब शहर में इनकी जेब कट जाये एवं छीना छपटी करके कैश पार कर दिया जाये इस शहर में बड़े लुटेरों की जगह छोटे एवं नाबालिग मासूमों को लूट एवं छीना छपटी करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ये 10 से 12 साल के लडक़े लूट जैसी घिनौनी अपराधो में लिप्त होते जा रहे है। इससे तो साफ जाहिर होता है कि इन मासूमों अपराध करवाने में बड़े मुजरिमों का हांथ है क्योंकि ये मासूम बालको को यह भी नही पता कि जो अपराध ये कर रहे है सजा क्या होगी। क्योंकि ये अबोध बालकों को इसका इल्म तक नही है है हर बात से अन्जान ये आबोध एवं नासमझ बालक लूट जैसे अपराध निर्बोध करते जा रहे है। जिससे ये प्रतीत होने लगा कि व्यक्ति शहर में कही से सुरक्षित नही है। क्योंकि शहर में इन दिन नाबालिक लुटेरे सक्रिय है।
नाबालिक बच्चें करते लूट फायदा उठाते है बड़े चोर
शहर के नाबालिग बच्चों को 100 रूपये से 500 रूपये की लालच देकर इनसे करवाया जाता लूट जैसा जघन्य अपराध कृत्र्य ताकि पकड़े भी जाये तो इन्हे सुधार न्यास में भेज दिया जाता है। तथा इन्हे कोई सजा भी नही होती है। और जो भी व्यक्ति इन्हे पैसो का लालच देकर चोरी जैसी वारदाते करवाते है और इन छोटे छोटे बालको को इतना समझा दिया जाता है कि अगर पकड़े गये तो किसी का नाम पता नही बताना और बताया तो मार भी खाओगे और जेल में बन्द भी हो जाओगे। इस तरह अगर लूट करने में सफ ल हो गये तो चांदी ही चांदी पकड़े गये तो थाने में पुलिस इन्हे ज्यादा देर रख भी नही सकती। क्योंकि नेता गिरी एवं मानव अधिकार वाले ऐसे कई सवाल जबाव करने लगते है। 15/10/11 को साय: लगभग 5:30 बजे गोलबाजार स्थित शिव भण्डार के सामने मनिहारी की दुकान में झर्रा टिकुरिया निवासी नारायण प्रसाद भारती की पत्नि कुछ सामान खरीद रही थी तभी अमन नाम का नाबालिग बालक खिरहनी फाटक निवासी आया और कार में रखा बैग लेेकर फरार हो गया तथा अभी तक पुलिए के पकड़ से बाहर है। जब ये बारदात हुई उस समय अमन नाम के लडक़े के साथ 4 नाबालिग लडक़े और थे। जिन्हे पकड़ कर थाने लाया गया। जिनसे पूछताछ की गई एवं दबिस दी गई फिर भी पुलिस की पकड़ से दूर है। उस बैग मे क्या था जब टाइम्स आफ क्राइम के रिपोर्टर ने फरियादी से पूछा तो पता चला कि बैग में लगभग 5000 रूपये एवं सोने की लड़ी मोबाईल कुल मिला कर 20,000/- का सामान था।
अमन नाम के लडक़े ने कि लूट
नन्हुकसिंह मेजर की बात
नन्हुकसिंह मेजर से पूछा तो उन्होने कहा तलाश जारी जल्द ही पकड़ में आ जायेगा।
No comments:
Post a Comment