प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
शहडोल. जिले में त्योंहार के पूर्व खाद्य एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिष्ठान दुकानों में निरीक्षण किया जा रहा है जिससे नागरिकों को शु़द्व मिठाइयां मिले। खाद्य निरीक्षक धर्मेन्द्र जैन के साथ विश्वकर्मा जी निरीक्षक कार्य में जुटे हुए है। वहीं कुछ लोगों न इस निरीक्षण का विरोध कर जिला प्रशासन जुटे हुए है। वही कुछ लोगों ने इस निरीक्षक का विरोध कर जिला प्रशासन को गुमराह कर रहें है। इससे कुछ पत्रकार भी शामिल है जिसमें उल्टा सीधा छाप कर प्रशासन को कार्य करने से रोका जा रहा है। शहर के मशहूर हीरा स्वीट्स में निरीक्षण किया गया जिसमें ऐसा कोई ऐसा कोई आइटम नहीं मिला जिसमें मिलावटी हो इसी तरह कलकत्ता डेरी गुरूकृपा स्वीट्स में निरीक्षण किया जहां कुछ भी नहीं मिला। सिंधी बाजार में पाल स्वीट्स में भी निरीक्षण किया जहां उनके रसोई में इतनी गंदगी पाया गया कि वहां कभी सफाई नहीं होती छेने के रसगुल्ले में कीड़े पड़े हुऐ थे छेने का पानी एक सप्ताह से नहीं बदला गया उसी पानी का बार-बार उपयोग किया जाता है जिससे लोग बिमार पड़ रहे है।
रीवा रोड में पकड़ा गया खोवा
शहडोल। दुसरे दिन निरीक्षण करते हुये मुखबिर की सूचना पर बसों में चेकिंग लगाई गई जिसमें पता चला कि मानपुर से आकर जैसिंहनगर में किसी पिकप में पलट दिया गया। जो निरीक्षकों के हाथ नहीं लगा तभी बायपास में स्थित तिवारी होटल वाले ने बताया कि एक टोकनी खोवा कुछ देर बाद उतरा जो सामनें पड़ा है। जिसे देखने दोनों निरीक्षक पहुंचे और टोकनी उठवा कर वजन कराया जिसमें 19.500 किलो खोवा पाया गया जिसका पंचनामा तैयार कर जप्त किया गया। वहां भी लोगों ने विरोध जताया और उन दोनों कर्म चारियों पर संदेह जताया फिलहाल खोवा जप्त कर हिरासत में लिया गया है और कहा कि जिसका भी यह माल हो कार्यालय में आकर उठा ले।
इनका कहना है
निरीक्षक धर्मेन्द्र जैन बताया कि दीपावली का त्योहार सामने है लोगों को मिलावटी खाद्य सामग्री से बचाने के लिए यह जांच चलाई जा रही है यही लोगों का कहना है कि कर्मचारी अपनी कालम पूर्ण कर रहे है जो गलत है जिला प्रशासन के निर्देशों पर कार्यवाही की जा रही है ।हम खाद्य निरीक्षक विश्वकर्मा ने बताया कि वे अपनी कार्यवाही करते रहेंगे उन्हें किसी की परवाह नहीं है वे सही और उचित कार्यवाही करूगा चाहे जो सोचे हमें सही निरीक्षण कर कार्यवाही की जायेगी। जिसके यहां खराब खाद्य पदार्थ मिलेगा उस पर कार्यवाही की जायेगी इसके लिए हमें कोई नहीं रोक सकेगा।
No comments:
Post a Comment