ब्यूरो प्रमुख // संतोष प्रजापति
(बैतूल// टाइम्स ऑफ क्राइम) ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: 88716 46470
- अवैध फर्नीचर मार्ट पर छापा
- लाखों का सागौन व कीमती मशीनें जब्त
- डिपो से महज 50 मीटर दूर पर लकडिय़ों का अवैध कारोबार
- शहर में सप्लाई होता था फर्नीचर
बैतूल. हमलापुर डिपो के पास एक फर्नीचर मार्ट संचालक द्वारा मार्ट सील होने के बाद फर्नीचर की खरीदी-बिक्री की जा रही थी। लाइसेंस भी निरस्त था। भनक लगने पर सोमवार वन विभाग केअमले ने फर्नीचर मार्ट पर छापामार कार्रवाई की। लाखों रूपए की अवैध सागौन जब्त की गई है। रेंजर एलपी गौतम ने बताया कि फर्जी बिलिंग करने पर आठ माह पहले महेश महादुलेका हमलापुर स्थित फर्नीचर मार्ट सील किया गया था। लाइसेंस भी निरस्त था। इसके बाद भी महादुले द्वारा सील किए गए कमरे में दूसरी तरफ से दरवाजा बनाकर सागौन के फर्नीचर की खरीदी बिक्री की जा रही थी। गौतम ने बताया कि सूचना मिलने पर एसडीओ राजेश राय, सारणी रेंजर प्रदीप त्रिपाठी अन्य वनकर्मी और पुलिस बल के साथ यहां पर छापामार कार्रवाई की गई। फर्नीचर मार्ट से अवैध फर्नीचर, फर्नीचर का कच्चा मटेरियल, मशीनें और उपकरण जब्त किए हैं। रेंजर ने बताया कि फर्नीचर मार्ट संचालक द्वारा सागौन डिपो से ही पहले खरीदा गया था। लेकिन लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी कारोबार किया जा रहा था। रेंजर ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। दिनभर चली कार्रवाई
वनकर्मियों की छापामार कार्रवाई दिन भर चलती रही। मौके पर विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जब्त किए गए सागौन की नाप की जा रही थी। देर शाम तक छापामार कार्रवाई चलती रही।
इनका कहना है कि -
इनका कहना है कि -
डीपो रोड पर राजू महादुले केे मकान में बने कारखाने को जनवरी में सील किया जा चुका था। इसके बाद भी अवैध कारोबार हो रहा था। यहां से 1 कटर और ड्रिल मशीन जब्त की गई है। लकडिय़ा वैध है। इनके बिल है इसलिये अवैध कारोबार संबंधी कार्यवाही की जा रही है- एलपी गौतम,रेंजर बैतूल

No comments:
Post a Comment