जिला प्रतिनिधि // डी. जी. चौरे (बालाघाट//टाइम्स ऑफ क्राइम)
जिला प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
जिला प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
बालाघाट . देवटोला अन्धे हत्याकांड का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफ ाश करते हुये नन्दलाल मातरे 28 वर्ष कि हत्या करने के आरोप में भरवेली के दो युवक पप्पू उर्फ इन्द्रजीत चौहान 21 वर्ष छोटू उर्फ देवसिंग गढ़ेवाल 19 वर्ष को हिरासत में ले लिया। वही मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र मंडाले फ रार है जिसकी तलाश की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पायली निवासी नन्दलाल मातरे मांइस कर्मचारी था जो अपने पत्नि के साथ भरवेली मांइस क्वाटर में रहता था। जिसका धर्मेन्द्र मंडाले के साथ रूपये के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था किन्तु धर्मेन्द्र का नन्दलाल के घर आना जाना होते रहता था।
7 अक्टूबर की शाम 5.30 बजे नन्दलाल मातरे धर्मेन्द्र मंण्डाले, इन्द्रजीत चौहान, और देवसिंह चारो एक साथ भरवेली से बालाघाट आये थे उस रात बालाघाट में चारो साथ में घूमते हुये देखे गये किन्तु रात में नन्दलाल अपने घर नही पहुॅचा 8 अक्टूबर को प्रात: ग्राम देवटोला समीप छोटी नहर में एक लाश देखी गई जिसके शरीर पर चोट के निशान पाये गये इस व्यक्ति की सिनाथ नन्दलाल/चन्दनलाल मातरे 28 वर्ष ग्राम पायली हाल भरवेली निवासी के नाम से उसके परिवार वालो ने की थी इस व्यक्ति की देवटोला छोटा नहर के पास हत्या की गई थी सहायक उपनिरीक्षक हरीलाल उइके प्रधान आरक्षक भीमराव मेश्राम आरक्षक असार अली ने मिले साक्ष्य के आधार पर आज शाम पप्पू उर्फ देवसिंह गढ़ेवाल को पकड़े जबकि धर्मेन्द्र फ रार है इन तीनो ने नंदलाल को शराब पिलाकर रूपये के लेन देन को लेकर हाथ मुक्को से मारपीट किया जिससे उसकी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment