हवाई किराये की हेराफेरी में खुद को निर्दोष शाबित करें किरण बेदी: दिग्विजय
दिल्ली दिग्विजय
सिंह ने आज अन्ना हजारे पक्ष की सदस्या किरण बेदी से कहा कि वह हवाई टिकट
संबंधी आरोपों पर खुद को निर्दोष साबित करें। दिग्विजय किरण पर आरोप है कि
उन्होंने छूट का फायदा उठाने के बावजूद मेजबानों से हवाई टिकटों का पूरा
पैसा वसूल किया। दिग्विजय ने यहां कहा कि यह बहुत गंभीर आरोप है और किरण
बेदी को इसमें खुद को निर्दोष साबित करना चाहिए। किरण बेदी ने हालांकि इन
आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है और उनका दावा है कि उन्होंने कोई निजी
फायदा नहीं उठाया।
पहले से ही आंतरिक मतभेद के दौर से गुजर रही टीम अन्ना एक और विवाद से घिर गई है। और आज इसकी एक प्रमुख सदस्या किरण बेदी पर छूट का लाभ लेने के बावजूद अपने मेजबान से हवाई टिकटों का पूरा किराया लेने का आरोप लगा है। लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि इससे उन्होंने कोई निजी फायदा नहीं उठाया। किरण बेदी के खिलाफ लगे आरोप में कहा गया है कि उन्होंने अपने बहादुरी के मैडल का इस्तेमाल एयर इंडिया के टिकटों पर 75 प्रतिशत छूट हासिल करने के लिये किया। इसके बाद जो आयोजक उन्हें आमंत्रित करते थे उनके पास पूरा किराये का बढ़ा हुआ बिल भेज दिया जाता था।
इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए किरण बेदी ने कहा कि बिजनेस क्लास में यात्रा करना कार्यक्रम आयोजित करने वाले संगठनों या कारपोरेट के आमंत्रण पत्र का हिस्सा होता है जिसमें मैं भाषण देने जाती हूं। पत्र के बावजूद इकोनोमी क्लास में यात्रा करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि इससे बचने वाला धन गैर सरकारी संगठन के काम आये। उन्होंने कहा कि यहां कोई निजी फायदा नहीं हुआ। कीचड़ उछालने के लिये खासी मेहनत करने वाले आलोचकों को हुई मायूसी पर मुझे खेद है। हालांकि इस प्रकार की कवरेज को मैं चुनौतियों का हिस्सा मानती हूं जो सार्वजनिक जीवन में आते हैं।
पहले से ही आंतरिक मतभेद के दौर से गुजर रही टीम अन्ना एक और विवाद से घिर गई है। और आज इसकी एक प्रमुख सदस्या किरण बेदी पर छूट का लाभ लेने के बावजूद अपने मेजबान से हवाई टिकटों का पूरा किराया लेने का आरोप लगा है। लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि इससे उन्होंने कोई निजी फायदा नहीं उठाया। किरण बेदी के खिलाफ लगे आरोप में कहा गया है कि उन्होंने अपने बहादुरी के मैडल का इस्तेमाल एयर इंडिया के टिकटों पर 75 प्रतिशत छूट हासिल करने के लिये किया। इसके बाद जो आयोजक उन्हें आमंत्रित करते थे उनके पास पूरा किराये का बढ़ा हुआ बिल भेज दिया जाता था।
इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए किरण बेदी ने कहा कि बिजनेस क्लास में यात्रा करना कार्यक्रम आयोजित करने वाले संगठनों या कारपोरेट के आमंत्रण पत्र का हिस्सा होता है जिसमें मैं भाषण देने जाती हूं। पत्र के बावजूद इकोनोमी क्लास में यात्रा करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि इससे बचने वाला धन गैर सरकारी संगठन के काम आये। उन्होंने कहा कि यहां कोई निजी फायदा नहीं हुआ। कीचड़ उछालने के लिये खासी मेहनत करने वाले आलोचकों को हुई मायूसी पर मुझे खेद है। हालांकि इस प्रकार की कवरेज को मैं चुनौतियों का हिस्सा मानती हूं जो सार्वजनिक जीवन में आते हैं।
No comments:
Post a Comment