toc news internet channal
ब्यूरो प्रमुख // संतोष प्रजापति
(बैतूल// टाइम्स ऑफ क्राइम) ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: 88716 46470
बैतूल शाहपुर ब्लाक के ग्राम तारा थाना बीजादेही तहसील की यह घटना आरोपी को पुलिस संरक्षण दे रही है। यह आरोप लगा है पीडि़त राकली के पति राजु लोहार ने, घटना यह कि दिनांक 1 अक्टुबर दिन गुरूवार को राजु लोहार मजदूरी करने ग्राम चिचोली गया हुआ था तथा उसके बच्चें गांव में गणेश प्रतिमा स्थापना हेतु गये हुए थे। लगभग रात्रि 11 बजे के दरम्यिान गांव का ही नारायण यादव, ईश्वर यादव ने मौके का फायदा उठाते हुए रामकली को घर पर अकेली है जानकर उसके घर गये और दरवाजा खटखटाया जिससे रामकली अपने पति के आने का सोच दरवाजा खोला। जैसे ही रामकली ने दरवाजा खोला कि नारायण यादव सीधे रामकली पर टूट पड़ा और उसके साथ बलात्कार किया जब रामकली ने चिल्ला चोट की तो उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया और बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।
यह दुष्कृत कार्य अंदर नारायण कर रहा था। और बाहर दरवाजे पर चौकीदार ईश्वर यादव खड़ा था। जैसी ही रामकली ने नारायण का विरोध किया तो नारायण ने उसके शरीर पर जख्म दिया है जो साफ तौर पर दिखाई दे रहे है, नाखूनों के दाग यह कह रहें है कि रामकली चिल्लाते रही पर कोई उसे बचाने तक नहीं आया। जब यह दुष्कृत कर नारायण और ईश्वर रामकली केघर से निकल रहे थे उस वक्त गांव के ही रहने वाले जीवन यादव ने उनको देखा और जीवन को देखते ही ये लोग मौन होकर धीरे धीरे खिसकने लगे। यह घटना होने के पश्चात जब रामकली का पति राजु घर आया तो उसकी पत्नि ने पुरी घटना को विस्तार से सुनाया। जिस पर राजु ने अपने बच्चों को आने के पश्चात डंटा और कहां कि तुम्हारी मम्मी घर पर अकेली है और तुम लोग गणेश प्रतिमा में लगे हो। मुझे आने में देरी का कारण भी उन्हे लग चुका था। क्योंकि मैं जब रात्रि अपने गांव के लिए चिचोली से तारा लौटा तो बीच में नदी पड़ती है जो की पूर चल रही थी। जिसके कारण मैं नदी में उस पार बैठे रहा। जब नदी का पानी कम हुआ तो मैं घर पहुंचा। तत्पश्वात सुबह थाना हम दूसरे दिन शुक्रवार को गये क्योंकि हमारे पास साधन नहीं है। थाना पहुंचकर हमने रिपोर्ट की तो हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी तथा हमें कहा की बैतूल जाकर कार्यवाहीं करो।
फिर मैं अपनी पत्नि को लेकर बैतूल एसपी कार्यालय पहुंचा जहां पर एसपी साहब से लिखित और मौखिक शिकायत कर सर से कार्यवाही के लिए कहा, फिर महिला डेस्क पुलिस ने कार्यवाही शुरू की हमें कार्यवाही में रात्री 9:30 बजे गये। साढ़े नौ बजे जब हम बैतूल से निकलकर अपने गांव पहुंचे दुसरे ही दिन नारायण ने हमारे घर को केरोसिन डालकर आग लगा दिया और हमारे से कहने लगा तुम्हें जिंदा जला दुंगा साले, तुम लोग मेरे खिलाफ एसपी कार्यालय गये थे। फिर मैने मकान जलाने की रिपोर्ट की पुलिस भी आई, परन्तु कुछ नहीं हुआ। आज भी नारायण गांव में शान से दुकान चला रहा है। पुलिस गांव में उसे पकडऩे आती है और चली जाती है। आज एक माह से लगातार पुलिस और नारायण यादव के बीच चोर पुलिस का नाटक चल रहा है। यह आरोप लगाया है राजू लोहार ने। अगर पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही तो हम माननीय मुख्य मंत्री के यहंा पर जाकर संरक्षण लेंगें। आरोपी हमें लगातार धमकी दे रहा है।
जिसके कारण मेरी बच्ची स्कूल जाने से डर रही है। मेरे द्वारा जनसुनवाई पंजी. में क्रमांक 2711 पर दर्ज किया गया है। फिर भी कार्यवाही नहीं हो रही है। मैं विगत एक माह से कहीं मजदूरी पर नहीं जा पा रहा हूं क्योंकि आरोपी कभी भी घटना को अंजाम दे सकतें हैं। जब आरोपी मेरे घर को आग लगा सकतें है तो वो कुछ भी वारदात कर सकतें हैं। उल्टा पुलिस हमें कहती है अपनी सुरक्षा खुद करो, राजु लोहार ने साफ तौर पर कहा है कि अगर मेरे परिवार के किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचता है तो नारायण यादव, ईश्वर यादव के साथ पुलिस की जवाबदारी होगी।
No comments:
Post a Comment