toc news internet channal
ब्यूरो प्रमुख // संतोष प्रजापति
(बैतूल// टाइम्स ऑफ क्राइम) ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: 88716 46470
बैतूल. बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील एवं थाना क्षेत्र के ग्राम सांवलमेंढा अंतर्गत कन्या आदिवासी छात्रावास की कोरकू समाज की अधीक्षिका की हत्या के एक आरोपी अशफाक के परिजनों के आधा दर्जन से अधिक खाली पड़े मकानो में मृतका के स्वजातियों ने एक जूट कर होकर आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि ग्राम सांवलमेंढा में कोरकू समाज की बहू-बेटी श्रीमति उर्मिला पति प्रभाकर धाड़से 42 वर्ष जो कि ग्राम सावलमेढ़ा में आदिवासी कन्या आदिवासी छात्रावास की अधीक्षिका के पद पर पदस्थ थीं।
उसकी कुछ दिन पहले छात्रावास में पदस्थ सविंदा शिक्षक अशफाक ने हत्या करके उसे आग लगा कर पूरे मामले को आत्महत्या का बताने का प्रयास किया था। जैसे ही मामले में मृतका के कथित प्रेमी अशफाक एवं मृतका के सबंधो को लेकर समाज और उसके परिजनो को पता चला तो पूरा समाज आक्रोषित हो गया। कांग्रेस के नेता डां प्रभाकर धाड़से की पत्नि श्रीमति उर्मिला की संदिग्ध परिस्थिति मे मौत के बाद जब पूरे मामले के पत्ते खुलने लगे तो हत्या के आरोपी अशफाक के परिवार के सदस्य एवं गांव में बसे अन्य अल्पसंख्यक लोग गांव छोड़ कर भाग गए।
पड़ौसी महाराष्ट्र के परतवाड़ा क्षेत्र से आकर बसे अल्पसंख्यक परिवार के सदस्यों के सूने पड़े सभी आधा दर्जन से अधिक खाली पड़े मकानो में उग्र भीड़ ने आग लगा दी। कोरकू जाति बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस एवं भाजपा की कोरकू समाज के नेताओ में गहरी पैठ है। दोनो ही पार्टी के कोरकू समाज के नेताओं ने दग्र भीड़ का नेतृत्व करके पूरे क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मकानों को आग के हवाले कर दिया है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल जिले से भारी संख्या में पुलिस बल सवालमेंढ़ा भेजा गया है। बैतूल कलैक्टर पुलिस अधिक्षक घटना स्थल पर पहुंच चुके हैञ ग्राम पंचायत भवन में खबर लिखे जाने तक भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं को लेकर जिला कलैक्टर शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए मिटिंग ले रहे है। बैतूल परतवाड़ा अंतराज्यीय मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत सावलमेंढ़ा महाराष्ट्र से लगी हुई है। खबर लिखे जाने तक गांव में धारा 114 लगा दी गई है जिसकी पुष्टि जिले के आला अफसर ने करते हुए बताया कि पुलिस और प्रशासन पूरे मामले पर अपनी नजर लगाए हुए है।
No comments:
Post a Comment