नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा
toc news internet channal
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को लिखे पत्र में कहा कि संजय सिंह ने नीलाक्ष इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड संजय सिंह के नाम से लोकनिर्माण विभाग में ठेकेदार के रूप में पहले ए-3 फिर ए-4 और इसके बाद ए-5 श्रेणी में पंजीयन कराया। इसी तरह जल संसाधन विभाग में ए-4 श्रेणी के अंतर्गत ठेकेदार के रूप में पंजीयन कराया। दोनों विभागों में संजय सिंह द्वारा कराए गए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह गलत नियमों के विरूद्ध और कागजातों में हेराफेरी करके कराए गए है।
नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में लिखा कि नीलाक्ष इन्फ्रास्ट्रेक्चर ने जल संसाधन एवं लोकनिर्माण विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र इस आशय के प्रस्तुत किए कि संजय सिंह ने अन्य ठेकेदारों के यहां पेटी कांट्रेक्टर के रूप में कार्य किया है। इन्हीं प्रमाण पत्रों के आधार पर नीलाक्ष इन्फ्रास्ट्रेक्चर का पंजीयन किया गया। प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी एवं कूट रचित है। इसके संबंध में सैय्यद खुर्शीद अहमद ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में याद दिलाया कि उन्होंने 1 दिसंबर 2011 को विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में कहा था “कोई भी रिश्तेदार हो, उसने यदि नियमों के विरूद्ध कार्य किया है, या कोई गलत काम किया है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी, उसके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा।” नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से नीलाक्ष इन्फ्रास्ट्रेक्चर का पंजीयन किया गया, इससे स्पष्ट है कि यह पंजीयन बिना दबाव के हो ही नहीं सकता। अगर यह सही है कि बगैर दबाव के यह आपके पद का दुरूपयोग किए बिना नियम विरूद्ध नीलाक्ष इन्फ्रास्ट्रेक्चर का पंजीयन हुआ हैं तो विधानसभा में आप अपने कथन अनुसार तत्काल की गई शिकायत के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध करने के आदेश दें और जिन अधिकारियों ने यह नियम विरूद्ध पंजीयन किया है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।
No comments:
Post a Comment